Hindi

8 फिल्मों से BO पर दबंगाई दिखाएंगे संजय दत्त, 2 में बने खूंखार विलेन

Hindi

बॉलीवुड-साउथ फिल्मों में संजय दत्त

संजय दत्त आने वाले दिनों तकरीबन 8 फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें से कुछ बॉलीवुड तो कुछ साउथ फिल्में हैं। अभी तक संजय की ज्यादातर फिल्मों की रिलीज डेट तय नहीं हुई है। 

Image credits: instagram
Hindi

1. द गुड महाराजा

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म द गुड महाराजा है। ये बिग बजट फिल्म है, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

2. बाप

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म बाप है, जिसमें वे सनी देओल, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

3. घुड़चढ़ी

संजय दत्त की फिल्म घुड़चढ़ी की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रवीना टंडन और पार्थ समथान भी नजर आएंगे। फिलहाल रिलीज डेट कन्फर्म नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

4. मास्टर-ब्लास्टर

संजय दत्त की फिल्मों में से एक मास्टर-ब्लास्टर भी है। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला बना रहे हैं। अभी रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

5. डबल आईस्मार्ट

बॉलीवुड के साथ संजय दत्त साउथ फिल्म डबल आईस्मार्ट में भी नजर आएंगे। राम पोथिनेनी के साथ वाली यह इसी साल जून में रिलीज होगी। फिल्म में संजय खूंखार विलेन बने हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. केडी-द डेविल

संजय दत्त कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल में नजर आएंगे। ध्रुवा सरजा के साथ वाली यह फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में संजय विलेन बने हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

7. द राजा साब

संजय दत्त साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म द राजा साब में नजर आएंगे। इसमें वे भूत का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

8. शेरां दी कौम पंजाबी

 बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के साथ संजय दत्त एक पंजाबी फिल्म शेरां दी कौम पंजाबी भी नजर आएंगे। फिल्म ही शूटिंग फिलहाल जारी है।

Image credits: instagram

8 साल में 4 डिजास्टर,600 CR की मूवी में मिला मौका,Bikini लुक हुआ वायरल

KALKI के प्रमोशन का खर्च इतना कि बन जाए HanuMan, Shaitaan जैसी फ़िल्में

ब्रेकअप्स के बाद ऐसा था सलमान का हाल, खास दोस्त रहे एक्टर का खुलासा

ये 8 फ़िल्में ठुकराकर पछताते होंगे संजय दत्त, एक ने तो 2438 करोड़ कमाए!