Suhana Khan के BF के लिए SRK की 7 शर्तें, बेटी के लिए जेल जाने तैयार
Bollywood May 22 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
सुहाना खान का बर्थडे
शाहरुख और गौरी खान की प्यारी बेटी सुहाना खान 22 मई को 24 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सुहाना खान ने किया बॉलीवुड में डेब्यू
सुहाना खान का जन्म साल 2000 में मुंबई में हुआ था। द आर्चीज के जरिए उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है।
Image credits: Getty
Hindi
शाहरुख का जिगर का टुकड़ा हैं सुहाना खान
सुहाना खान के लिए उनके पिता जिन्हें किंग खान भी कहा जाता है, बेहद पज़ेसिव हैं। वे बेटी के बॉयफ्रेंड के लिए मिनीमम क्वालिटी के बारे में कुछ बातों को फिक्स कर चुके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शाहरुख खान ने बताई कम से कम 7 शर्तें
एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से सुहाना के बॉयफ्रेंड के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने लड़के में कम से कम 7 क्वालिटी होने की बात कही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बेरोजगार लड़के रहे सुहाना खान से दूर
शाहरुख खान का दामाद होने के लिए पहली शर्त है कि उसके पास काम यानि जॉब होना चाहिए ।
Image credits: Instagram
Hindi
सुहाना का बॉयफ्रेंड को को मानकर चलना चाहिए ये बात
सुहाना खान के बॉय फ्रेंड को पहले दिन से ये मानकर चलना वे (SRK ) उसे पसंद नहीं करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉयफ्रेंड कभी ना सोचे की सुहाना अकेली है
शाहरुख खान ने भी बताया कि उस लड़के हमेशा ये मानकर चलना चाहिए मैं हमेशा अपनी बेटी के साथ हूं, भले ये प्रेजेंस फिजिकली ना हो।
Image credits: Instagram
Hindi
सुहाना के BF को पड़ सकती है वकील की जरुरत
उस लड़के को अपना पर्सनल वकील रख लेना चाहिए, उसे इसकी कभी भी जरुरत पड़ सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
सुहाना खान से अलग नहीं हो सकते किंग खान
सुहाना खान मेरी ( शाहरुख खान ) प्रिंसेस है, उससे कोई भी मुझे अलग नहीं कर सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सुहाना खान के लिए कुछ भी कर सकते हैं शाहरुख
शाहरुख खान ने ये भी साफ किया है कि वे अपनी बेटी की बेहतरी के लिए कभी भी जेल जाने के लिए तैयार हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
किंग खान की 7 वीं शर्त
बादशाह खान की 7वीं शर्त हैं कि तुम सुहाना के साथ जैसा बर्ताव करोगे मैं भी तुम्हारे साथ ठीक वैसा ही रिप्लाई करूंगा। इसलिए थोड़ा संभलकर सोच विचार कर काम करें।