बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की उनकी मूवी द डिप्लोमेट के लिए खूब तरीफें हो रही हैं। इस मूवी ने एक हफ्ते में 19.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
जॉन अब्राहिम ने पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में अपनी लाइफ 'सबसे बेहतरीन किस' के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
जॉन अब्राहिम का ये सबसे बेस्ट किस उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल की तरफ से नहीं था । एक्टर ने अपने सबसे यादगार किस की डिटेल शेयर की है।
जॉन अब्राहिम को ये kiss किसी और की तरफ से नहीं बल्कि उनके पठान के को-स्टार शाहरुख खान की तरफ से आया था।
पठान की सक्सेस पार्टी में शाहरुख की तरफ से उन्हें किस करते हुए एक तस्वीर दिखाई थी।
जॉन ने खुलासा किया है "शायद यह मेरी लाइफ का सबसे बेहतरीन किस है और यह शाहरुख खान की तरफ से है, किसी महिला की तरफ से नहीं।
जॉन अब्राहम ने इस दौरान किंग खान की जमकर तारीफ भी की, उन्होंने कहा, "वह SRK खूबसूरत इंसान हैं, वे बेहद शालीन भी हैं।