Hindi

इन 10 फिल्मों की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा, 'Jawan' तोड़ेगी रिकॉर्ड?

Hindi

पहले दिन की एडवांस बुकिंग में सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी शाहरुख़ खान की जवान?

Image credits: Facebook
Hindi

शनिवार दोपहर 3 बजे तक 'जवान' के 1.72 लाख टिकट बिके।

Image credits: Facebook
Hindi

टिकट बिक्री का यह आंकड़ा सिर्फ PVR+INOX और सिनेपोलिस का है।

Image credits: Youtube
Hindi

उम्मीद जताई है एडवांस बुकिंग वाली टॉप 10 फिल्मों को पछाड़ देगी 'जवान'।

Image credits: Youtube
Hindi

अभी 'बाहुबली 2' (हिंदी) 6.50 लाख टिकट बिक्री के साथ टॉप पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

दूसरे नं. पर शाहरुख़ खान की 'पठान' है, जिसके 5.56 लाख टिकट बिके थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'KGF 2' (हिंदी) के 5.15 लाख टिकट बिके। इसका लिस्ट में तीसरा स्थान है।

Image credits: Facebook
Hindi

'वॉर' चौथे स्थान पर है, जिसके 4.10 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

3.46 लाख टिकट की बिक्री के साथ 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' 5वें पायदान पर।

Image credits: Facebook
Hindi

'प्रेम रतन धन पायो' 6ठे स्थान पर। इसके 3.40 लाख टिकट एडवांस में बिके।

Image credits: Facebook
Hindi

7वें नं. पर 'भारत', जिसके एडवांस बुक हुए टिकटों की संख्या 3.16 लाख थी।

Image credits: Facebook
Hindi

'सुल्तान' के 3.10 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए। फिल्म 8वें स्थान पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

9वां स्थान 'दंगल' है, जिसके 3.05 लाख टिकट एडवांस में बिके थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग 3.02 लाख थी, यह 10वें स्थान पर है।

नोट : संभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स में उपलब्ध जानकारी के आधार पर। एडवांस में बुक हुए टिकटों की संख्या सिर्फ फिल्मों के ओपनिंग डे के लिए है।  

Image credits: Twitter

शाहरुख खान ने ऐसे तोड़ा सलमान खान का रिकॉर्ड

जब एक साल में आईं थीं SRK की 7 फ़िल्में, 2 तो साथ ही रिलीज हुई थीं

रणबीर कपूर नहीं बल्कि यह एक्टर निभाएगा सौरव गांगुली का धमाकेदार किरदार

धीरे-धीरे कम हो रहा ड्रीम गर्ल 2 का क्रेज! जानें 8वें दिन की कुल कमाई