शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में आ रही है और इसकी एडवांस बुकिंग ज़ोरों पर चल रही है।
शाहरुख़ खान ने 'पठान' से 4 साल बाद पर्दे पर बतौर लीड हीरो वापसी की। 'जवान' उनकी इस साल की दूसरी फिल्म है। उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' दिसम्बर में रिलीज होगी।
शाहरुख़ खान के करियर में 1995 में वह साल था, जब उनकी 7 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आई थीं। खास बात यह ही कि इनमें से दो तो एक ही तारीख को आई थीं।
13 जनवरी 1995 को शाहरुख़ खान की फिल्म 'करन-अर्जुन' रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान की भी अहम भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म की कमाई 25.29 करोड़ रुपए थी।
28 जुलाई 1995 को SRK की ‘ज़माना दीवाना’, 11 अगस्त को 'गुड्डू' और 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया' रिलीज हुईं। तीनों फ्लॉप फिल्मों ने क्रमशः 4.67 करोड़, 2.55 करोड़ और 1.78 करोड़ रुपए कमाए थे।
शाहरुख़ खान की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी, जिसने 53.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
SRK की फिल्म 'राम जाने' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। यह फिल्म 29 नवम्बर 1995 को रिलीज हुई थी और इसने लगभग 8.61 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
22 दिसंबर 1995 को रिलीज हुई 'त्रिमूर्ति' में शाहरुख़ खान के साथ अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने मुख्य किरदार निभाए थे। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई इस फिल्म ने 8.58 करोड़ रुपए कमाए थे।