जब एक साल में आईं थीं SRK की 7 फ़िल्में, 2 तो साथ ही रिलीज हुई थीं
Bollywood Sep 02 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
शाहरुख़ की 'जवान' रिलीज के लिए तैयार
शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में आ रही है और इसकी एडवांस बुकिंग ज़ोरों पर चल रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
इस साल शाहरुख़ खान की तीन फ़िल्में आएंगी
शाहरुख़ खान ने 'पठान' से 4 साल बाद पर्दे पर बतौर लीड हीरो वापसी की। 'जवान' उनकी इस साल की दूसरी फिल्म है। उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' दिसम्बर में रिलीज होगी।
Image credits: Facebook
Hindi
जब एक साल में शाहरुख़ खान की 7 फ़िल्में आईं
शाहरुख़ खान के करियर में 1995 में वह साल था, जब उनकी 7 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आई थीं। खास बात यह ही कि इनमें से दो तो एक ही तारीख को आई थीं।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लॉकबस्टर रही थी 'करन-अर्जुन'
13 जनवरी 1995 को शाहरुख़ खान की फिल्म 'करन-अर्जुन' रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान की भी अहम भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म की कमाई 25.29 करोड़ रुपए थी।
Image credits: Facebook
Hindi
फिर SRK की लगातार 3 फ़िल्में फ्लॉप हुईं
28 जुलाई 1995 को SRK की ‘ज़माना दीवाना’, 11 अगस्त को 'गुड्डू' और 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया' रिलीज हुईं। तीनों फ्लॉप फिल्मों ने क्रमशः 4.67 करोड़, 2.55 करोड़ और 1.78 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
1995 में ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'DDLJ' आई
शाहरुख़ खान की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी, जिसने 53.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
एवरेज रही थी SRK की 'राम जाने'
SRK की फिल्म 'राम जाने' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। यह फिल्म 29 नवम्बर 1995 को रिलीज हुई थी और इसने लगभग 8.61 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
'त्रिमूर्ति' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी
22 दिसंबर 1995 को रिलीज हुई 'त्रिमूर्ति' में शाहरुख़ खान के साथ अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने मुख्य किरदार निभाए थे। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई इस फिल्म ने 8.58 करोड़ रुपए कमाए थे।