Hindi

साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस नयनतारा, इतने करोड़ लेकर बनीं SRK की हीरोइन

Hindi

'जवान' की हीरोइन नयनतारा

साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस नयनतारा शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' की लीड हीरोइन हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है और इसके लिए उन्होंने भारी भरकम रकम चार्ज की है।

Image credits: Facebook
Hindi

नयनतारा ने मांगे थे इतने करोड़

रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा ने 'जवान' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए इसके निर्माताओं से फीस के तौर पर 11 करोड़ रुपए की डिमांड की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

नयनतारा को मिली मुंह मांगी रकम

कथिततौर पर नयनतारा ने मेकर्स से जो रकम मांगी, वह उन्हें फीस के तौर पर दी गई है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Image credits: Facebook
Hindi

साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं नयनतारा

नयनतारा साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कहा जाता है कि वे एक फिल्म के लिए लगबग 5-10 करोड़ रुपए बतौर मेहनताना लेती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

20 साल में 75 से ज्यादा फ़िल्में कर चुकीं नयनतारा

नयनतारा ने 2003 में मलयालम फिल्म 'Manassinakkare' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और 20 साल के करियर में 75 से ज्यादा फ़िल्में कर चुकी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

हिंदी 5वीं भाषा, जिसकी हीरोइन बनीं नयनतारा

हिंदी ऐसी 5वीं भाषा है, जिसकी फिल्म में नयनतारा बतौर लीड हीरोइन काम कर रही हैं। इससे पहले वे मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Image credits: Facebook

सलमान खान ने इस देश के महंगे मॉल में खोला स्टोर, फैंस से की अपील

जवान में नयनतारा हीरोइन, फिर दीपिका पादुकोण क्यों? कहीं यह वजह तो नहीं

शाहरुख खान की JAWAN के भयंकर एक्शन सीन्स के पीछे इन 6 का हाथ

साल की 9 सबसे Flop फिल्में, इनमें से 4 तो सुपरस्टार्स की