बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने दुबई के देरा सिटी सेंटर में बीइंग ह्यूमन स्टोर की ओपनिंग की ऑफीशियल शुरुआत की है । सलमान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ रील के जरिए ये खबर शेयर की है ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सलमान खान हैं बेहद एक्साइटेड
सलमान खान ने इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री पर अपना एक्साइटमेंट जताया है। एक्टर ने बीइंग ह्यूमन की जर्नी को एक माइल स्टोन बताया है।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान ने फैंस को दिया सरप्राइज
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक रील रीपोस्ट करते हुए, सलमान खान ने कहा: “अस्सलाम अलेकुम, दुबई। मेरे पास आपके लिए एक सरप्राइज है।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान ने फैंस से की अपील
बीइंग ह्यूमन स्टोर ओपन रहा है।" देरा सिटी सेंटर मॉल में ओपनिंग का हिस्सा बनें। उम्मीद है कि आपको क्लॉथ पसंद आएंगे।"
Image credits: Our own
Hindi
इन देशों में खुलेगी सलमान खान की दुकान
सलमान खान के ऑनरशिप वाला बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग ब्रांड साल 2012 में लॉन्च किया गया था । ये ब्रांड भारत के अलावा बांग्लादेश और नेपाल में भी अपना विस्तार कर रही है।
Image credits: salman khan instagram
Hindi
सलमान खान की कंपनी के COO ने दी इंफर्मेशन
बीइंग ह्यूमन के COO विवेक संधवार ने कहा, "हमारा पहला दुबई स्टोर - जिसका साइज 2,500 वर्ग फुट है - डेरा सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल में लॉन्च किया जा रहा है, ये सबसे पॉप्युलर मॉल है।"
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सलमान खान के स्टोर में मिलेगी वैरायटी
विवेक संधवार ने सलमान खान की ऑनरशिप वाले स्टोर के बारे में बताया कि अब कस्टमर को दुबई में भी बीइंग ह्यूमन के कलॉथ कलेक्शन की परचेसिंग की सुविधा मिलेगी ।
Image credits: salman khan instagram
Hindi
सलमान खान के स्टोर में मिलेगा वैरायटी
सलमान खान के इस विदेशी स्टोर में कस्टमर को डिफरेंट की कई कैटेगिरी उपलब्ध कराई जाएगी ।