शाहरुख़ खान स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) दिवाली पर रिलीज हुई अब तक की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म है। खास बात यह है कि 29 साल से इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं टूटा है।
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी, जबकि इससे ठीक दो दिन बाद 23 अक्टूबर को दुनियाभर में दिवाली मनाई गई थी।
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'DDLJ' का निर्माण महज 4 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म में SRK के अलावा काजोल और अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे।
कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने भारत में 53.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी,जो बजट के मुकाबले 13 गुना से भी ज्यादा थी।
अगर कुल कमाई में से बजट निकाल दिया जाए तो 'DDLJ' ने 49.5 करोड़ का प्रॉफिट उठाया था, जो बजट के मुकाबले लगभग 1237.5 फीसदी है।
आजकल फ़िल्में बड़े बजट में बनती हैं और बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षाकृत उतनी कमाई नहीं कर पाती हैं। यही वजह है कि दिवाली पर कमाई के मामले में 'DDLJ' का रिकॉर्ड टूट पाना लगभग असंभव है।