Bollywood

शाहरुख खान रिजेक्ट नहीं करते ये Films तो खाते में जुड़ जाती और 10 HIT

Image credits: instagram

1. कहो ना प्यार है

2000 में आई हिट फिल्म कहो ना प्यार है शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।

Image credits: instagram

2. लगान

2001 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं और मूवी रिजेक्ट कर दी।

Image credits: instagram

3. मुन्ना भाई एमबीबीएस

2003 में आई सुपरहिट फिल्मों में से मुन्ना भाई एमबीबीएस में राजकुमार हिरानी पहले शाहरुख खान को लेना चाहते थे, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी।

Image credits: instagram

4. रंग दे बसंती

2003 की हिट फिल्म रंग दे बसंती भी शाहरुख खान की झोली में आई थी। उन्हें आर माधवन वाला रोल मिला लेकिन वे आमिर खान वाला रोल चाहते थे और फिल्म छोड़ दी।

Image credits: instagram

5. तारे जमीन पर

2007 में आई हिट फिल्म तारे जमीन पर पर पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन मेकर्स के बात नहीं बनी और आमिर खान ने ये फिल्म की।

Image credits: instagram

6. स्लमडॉग मिलेनियर

2008 की हिट फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में अनिल कपूर वाला रोल पहले शाहरुख खान को मिला था, लेकिन किसी कारण मेकर्स से उनकी बात नहीं बनी।

Image credits: instagram

7. जोधा अकबर

2008 में आई सुपरहिट फिल्म जोधा अकबर पहले शाहरुख खान के खाते में आई, लेकिन उन्हें शूटिंग लोकेशन पसंद नहीं आई और फिल्म करने से मना कर दिया।

Image credits: instagram

8. थ्री इडियट्स

2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान वाला किरदार पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, लेकिन डेट्स की वजह उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी।

Image credits: instagram

9. रोबोट

2010 में आई रजनीकांत की रोबोट पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी। SRK कहानी में कुछ बदलाव चाहते थे और ऐसा हो नहीं पाया और फिल्म उनके हाथ से निकल गई।

Image credits: instagram

10. एक था टाइगर

2012 में आई सलमान खान की एक था टाइगर पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम्स की से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।

Image credits: instagram