Bollywood

Jawan ने किया सिस्टम पर अटैक, शाहरुख की मूवी यहां दिखी कमज़ोर

Image credits: instagram

रिलीज़ होते ही हिट हुई जवान

जवान मूवी की एडवांस बुकिंग ने ही इसे हिट करा दिया था, वहीं रिलीज़ के बाद शाहरुख की मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Image credits: instagram

फिल्मी नहीं असल पॉलिटिक्स

जवानी की रिलीज चुनाव से ठीक पहले की है, इसमें जनता को अवेयर किया गया है कि उन्हें अपना कैंडीडेट चुनते समय बहुत सोच समझकर फैसला करना है। इसमें असल पॉलिटिक्स इन्वॉल्व दिखती है।

Image credits: Social Media

शाहरुख खान के आगे मुद्दे पड़े फीके

जवान में करप्शन के मुद्दे को हाइलाइट किया गया है। हालांकि शाहरुख के इर्द-गिर्द फिल्म को रखने की वजह से इश्यू की स्क्रीन टाइमिंग कम महसूस होती है।

Image credits: instagram

फिल्म पर लगता है प्रोपेगेंडा का आरोप

सोशल इश्यू को फिल्म में जगह जरुर दी गई है, जो दर्शकों के इमोशन का भरपूर यूज करता दिखता है। ये कोई प्रोपेगेंडा नहीं है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

Image credits: instagram

जवान की कहानी में नहीं नयापन

जवान की कहानी में कुछ भी नया नहीं है, किसानों और आम आदमी की समस्याएं पर कई फिल्म बन चुकी हैं। सिस्टम के खिलाफ पहले भी कई नायक खड़े हो चुके हैं।

Image credits: instagram

एक्शन सीन में ऐवरेज दिखीं नयनतारा

नयनतारा एक्शन सीन में एवरेज ही दिखी हैं । ‘आजाद’ को पकड़ने में फेल होने पर उनका रिएक्शन एकदम कैजुअल दिखता है। 

Image credits: Facebook

बस नाम की फीमेल ओरिएंटेड है फिल्म

जवान में 6 फीमेल कैरेक्टर है, लेकिन पूरे समय पर्दे पर शाहरुख का ही राज दिखता है। सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि जैसे किरदार  पूरी कहानी में हैं, लेकिन स्क्रीन टाइम कैमियो जितना है।

Image credits: Social Media

सस्पेंस और सीक्वेंस का घालमेल

फिल्म के कुछ सीन की सीक्वेंस भी दर्शकों को आसानी से हज़म नहीं होते हैं । विक्रम राठौर वाला किरदार आज़ाद की मदद के लिए बड़ी आसानी से काली के अड्डे तक पहुंच जाता है।

Image credits: Facebook

फिल्म के म्यूजिक ने किया निराश

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक बहुत शानदार है, लेकिन जवान के गाने पठान की तरह सुपरहिट नहीं है। चलेया और रमैय्या वस्तावैया कुछ दिन चलने वाले सॉन्ग हैं।

Image credits: Social Media