SRK करना चाहते इस पुरानी जोड़ी के साथ फिल्म ! दे चुके 2 ब्लॉकबस्टर
Bollywood May 06 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
अब्बास मस्तान ने दी ब्लॉकबस्टर मूवी
शाहरुख खान ने अब्बास-मस्तान के साथ बाजीगर और बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ये जोड़ी आज भी किंग खान की फेवरेट है।
Image credits: Social Media
Hindi
मन्नत में होता है ग्रेंड वेलकम
अब्बास-मस्तान ने रेडियो नशा के साथ हालिया इंटरव्यू में बताया कि वे जब भी मन्नत पहुंचते हैं, तो शाहरुख खान उनसे बहुत आत्मीयता से मिलते हैं। वे प्रॉपर टाइम देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
शाहरुख खान के साथ कंफर्टेबल रहते हैं अब्बास मस्तान
अब्बास मस्तान ने बताया कि सुपरस्टार ने उन्हें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि वह इतने बड़े स्टार बन चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
SRK के साथ फिल्म बनाने की ख्वाहिश
सुपरहिट जोड़ी ने बताया कि हम शाहरुख खान के साथ श्योर एक फिल्म जरूर बनाएंगे।' लेकिन फिलहाल हमारे पास उनके लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
एसआरके काम करने के लिए हैं एक्साइटेड
अब्बास-मस्तान ने कहा कि जब भी वे शाहरुख खान से मिलते हैं, तो वह पूछते जरुर हैं, "कुछ इंटरस्टिंग लाए हो?"
Image credits: Social Media
Hindi
अब्बास-मस्तान को यूनिक स्क्रिप्ट की तलाश
अब्बास- मस्तान ने बताया कि, “फिलहाल हमारे पास किंग खान के लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
अब्बास-मस्तान ने जताई उम्मीद
अब्बास-मस्तान ने बताया कि शाहरुख खान स्क्रिप्ट एक्सपर्ट हैं। वे कैसी भी भूमिका निभा सकते हैं। यदि उनके लायक को स्क्रिप्ट मिलती है तो हम जरुर साथ काम करेंगे।