Bobby Deol की इस मूवी से Dharmendra खफा, आधी स्क्रिप्ट सुनकर छोड़ी सीट
Bollywood May 06 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
बॉबी देओल के लिए धर्मेंद्र सिलेक्ट करते थे फिल्में
बॉबी देओल के करियर की शुरुआत में धर्मेंद्र ही स्क्रिप्ट सुनते थे, उनकी मंजूरी के बिना बेटे फिल्म साइन नहीं करते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
अब्बास मस्तान से मांगी स्क्रिप्ट
90 के दशक में अब्बास मस्तान की फिल्मों के लिए टॉप एक्टर लाइन लगाए रहते थे। जब वे सोल्ज़र के लिए बॉबी देओल को साइन करने पहुंचे तो धर्मेंद्र ने सबसे पहले स्क्रिप्ट की डिमांड की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉबी देओल की हां, धर्मेंद्र की ना
बरसात के बाद बॉबी देओल के लिए सोल्ज़र एक बड़ी मूवी थी, एनिमल के अबरार इसे डन भी करना चाहते थे, लेकिन धर्मेंद्र बिना स्क्रिप्ट सुने हां नहीं कहना चाहते थे ।
Image credits: Facebook
Hindi
धर्मेंन्द्र सुनना चाहते थे कहानी
'बॉबी ने फिल्म साइन कर ली थी। धर्मेंद्र जी ने हमें घर बुलाया और कहा, 'मेरा बेटा न्यूकमर है इसकी पहली फिल्म आ चुके है। आप लोग सोल्जर डायरेक्ट कर रहे हैं पर इसकी कहानी में सुनूंगा
Image credits: instagram
Hindi
पिता की हत्या की बात सुनते ही सोल्ज़र के लिए किया मना
धर्मेंद्र ने जब कहानी में सुना की लीड एक्टर अपने पिता की हत्या कर देता है, इतना सुनते ही धर्मेंद्र ने स्टोरी आगे सुनने से मना करते हुए, फिल्म के लिए इंकार कर दिया था।
Image credits: Instagram
Hindi
सोल्ज़र की पूरी कहानी सुनकर धर्मेंद्र ने कहा हां
अब्बास मस्तान ने बताया कि फिल्म में बड़ा ट्विस्ट है। इसके बाद धर्मेंद्र ने राहत की सांस लेते हुए इसे बेहतरीन स्टोरी बताया था।
Image credits: Instagram
Hindi
सोल्ज़र हुई सुपरहिट
1998 में रिलीज़ हुई सोल्जर सुपरहिट साबित हुई थी। कुछ कुछ होता है के बाद ये फिल्म उस साल दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।