Bollywood

'रामायण' के हनुमान दारा सिंह का निधन हुआ तो बेटे ने रातभर की थी पार्टी

Image credits: Social Media

विंदू दारा सिंह का 60वां बर्थडे

6 मई 1964 को जन्मे विंदू दारा सिंह 60वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। विंदू दिग्गज रेसलर और एक्टर दिवंगत दारा सिंह के बेटे हैं।

Image credits: Social Media

पिता की मौत के बाद पार्टी करने वाले इकलौते एक्टर

विंदू दारा सिंह संभवतः देश के वे इकलौते पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्होंने अपने पिता की मौत के बाद परिवार के साथ जश्न मनाया था। खुद विंदू ने यह किस्सा शेयर किया था।

Image credits: Social Media

आखिर क्या थी विंदू दारा सिंह के जश्न की वजह

विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया था, "मेरे पिता ने कहा था- जब मैं मरूं तो मेरी ज़िंदगी का जश्न मनाना। रोना मत।"

Image credits: Social Media

दारा सिंह का निधन हुआ तो पूरा परिवार जमा हुआ

2012 में जब 83 साल की उम्र में दारा सिंह का निधन हुआ तो उनका पूरा परिवार इकठ्ठा हुआ। ताकि वे उनके जाने का शोक मना सकें।

Image credits: Social Media

रात में सभी मिलकर शैम्पेन पीना शुरू कर दिया

बकौल विंदू, "रात में पूरा परिवार था। बहनें, बहनोई सभी। हमने सोचा डैडी ने कहा था कि 'मेरी जिंदगी का जश्न मनाना' तो हमने शैम्पेन पीना और 'डैडी के लिए' कहना शुरू कर दिया।"

Image credits: Social Media

विंदू दारा सिंह की पार्टी चल रही और अमिताभ बच्चन पहुंच गए

विंदू के मुताबिक़, पार्टी के बीच अचानक डोर बेल बजी। दरवाजा खोला तो वहां अमिताभ बच्चन को देखकर वे हैरान रह गए। उनके मुताबिक़, अमिताभ वहां दारा सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

Image credits: Social Media

हैरान अमिताभ बच्चन ने पूछा- क्या हो रहा है?

बकौल विंदू, "अमिताभ बच्चन ने पूछा- क्या हो रहा है? मैंने कह- डैडी ने उनकी जिंदगी का जश्न मनाने को कहा था। अमिताभ ने थम्स अप किया और पूछा- मां कहां हैं?"

Image credits: Social Media

अमिताभ बच्चन उन्हें पार्टी करते देख हैरान रह गए थे

विंदू दारा सिंह ने आगे कहा, "मैंने उन्हें (अमिताभ बच्चन) मां की ओर इशारा किया। वे वहां गए और मां के साथ बैठ गए। लेकिन वे हमें देखकर हैरान रह गए थे।"

Image credits: Social Media