6 मई 1964 को जन्मे विंदू दारा सिंह 60वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। विंदू दिग्गज रेसलर और एक्टर दिवंगत दारा सिंह के बेटे हैं।
विंदू दारा सिंह संभवतः देश के वे इकलौते पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्होंने अपने पिता की मौत के बाद परिवार के साथ जश्न मनाया था। खुद विंदू ने यह किस्सा शेयर किया था।
विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया था, "मेरे पिता ने कहा था- जब मैं मरूं तो मेरी ज़िंदगी का जश्न मनाना। रोना मत।"
2012 में जब 83 साल की उम्र में दारा सिंह का निधन हुआ तो उनका पूरा परिवार इकठ्ठा हुआ। ताकि वे उनके जाने का शोक मना सकें।
बकौल विंदू, "रात में पूरा परिवार था। बहनें, बहनोई सभी। हमने सोचा डैडी ने कहा था कि 'मेरी जिंदगी का जश्न मनाना' तो हमने शैम्पेन पीना और 'डैडी के लिए' कहना शुरू कर दिया।"
विंदू के मुताबिक़, पार्टी के बीच अचानक डोर बेल बजी। दरवाजा खोला तो वहां अमिताभ बच्चन को देखकर वे हैरान रह गए। उनके मुताबिक़, अमिताभ वहां दारा सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
बकौल विंदू, "अमिताभ बच्चन ने पूछा- क्या हो रहा है? मैंने कह- डैडी ने उनकी जिंदगी का जश्न मनाने को कहा था। अमिताभ ने थम्स अप किया और पूछा- मां कहां हैं?"
विंदू दारा सिंह ने आगे कहा, "मैंने उन्हें (अमिताभ बच्चन) मां की ओर इशारा किया। वे वहां गए और मां के साथ बैठ गए। लेकिन वे हमें देखकर हैरान रह गए थे।"