पंचायत का तीसरा सीजन जल्दी ही स्ट्रीम होने वाला है। इसका पहला सीजन 2020 में आया था और दूसरा 2022 में।
हालांकि, पंचायत 3 से पहले पंचायत 4 की कहानी लीक हो गई है। पंचायत के विकास यानी चंदन रॉय ने इसके अगले पार्ट पर अपडेट दिया है।
चंदन रॉय ने कहा कि जहां 'पंचायत 3' की कहानी खत्म होगी वहीं से 'पंचायत 4' की कहानी शुरू होगी।
चंदन रॉय ने आगे कहा कि अभी 'पंचायत 3' का ट्रेलर आएगा उसमें आपको पता चल जाएगा कि पूरा सीरीज कैसा होने वाली है।
इसमें गोला, बारूद, शोला, शबनम और भी बहुत धमाल होने वाला है। तीसरे पार्ट में दर्शकों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
वहीं चौथे पार्ट में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसकी उम्मीद लोगों ने 'पंचायत' से तो नहीं की होगी। मेकर्स ने लोगों को एंटरटेन करने के लिए बहुत कुछ सोचा है.
अब चंदन की इन बातों को सुनने के बाद फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें इसका तीसरा सीजन 28 मई 2024 को स्ट्रीम किया जाएगा।
जानिए किन STARS को कम उम्र में आया हार्ट अटैक, हुई सर्जरी
KBC ही नहीं 81 साल के अमिताभ की 2024 में रिलीज हो रहीं 4 धांसू मूवी
Kangana Ranaut की चुनावी सभा में हुंकार, इस मामले में है दूसरे नंबर पर
2 एक्ट्रेसेस ने दिया शाहिद कपूर को धोखा! शादी के 9 साल बाद किया खुलासा