KBC ही नहीं 81 साल के अमिताभ की 2024 में रिलीज हो रहीं 4 धांसू मूवी
Bollywood May 06 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
KBC16 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है, इसे एक बार फिर BIGB होस्ट करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
केबीसी का पर्याय बने अमिताभ बच्चन
इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति के 15 वें सीज़न की एंडिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने इस अंदाज़ में विदाई ली थी कि वे आखिरी बार इस शो को होस्ट कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन के लिए उम्र बनी महज़ एक नंबर
हालांकि केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए रिले प्रोमो में 81 साल के अमिताभ बच्चन एक बार फिर उसी एनर्जी और फ्रेशनेस के साथ नज़र आए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन की आ रही बड़ी फिल्में
कौन बनेगा करोड़पति का नया सीज़न ही नहीं साल 2024 में अमिताभ बच्चन की मेगा बजट की फिल्में भी रिलीज़ होने को तैयार हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कल्कि 2898 - AD
अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टार कल्कि 2898 - AD का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है। ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी और महंगी मूवी है।
Image credits: social media
Hindi
अमिताभ बच्चन की कुल 4 फिल्में हो सकती हैं रिलीज
'फिल्मी बात' न्यूज पोर्टल के मुताबिक अमिताभ की कम से कम तीन और मूवी 2024 में रिलीज हो सकती हैं, रिभु दास गुप्ता की सेक्शन 84, तेरा यार हूं मैं और अनीस बज़मी की आंखे 2 शामिल हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सेक्शन 84
सेक्शन 84 का डायरेक्शनन ऋभुदास गुप्ता ने किया है।अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं, इसमें डायना पेंटी का भी अहम किरदार है। इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट, हंगर कंपनी ने प्रोड्यूस किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
तेरा यार हूं मैं
फेमस डायरेक्टर टी तमिलवनन की तेरा यार हूं मैं 21 अगस्त 2024 को रिलीज हो सकती है, लीड रोल अमिताभ बच्चन का है।
Image credits: Social Media
Hindi
आंखें 2
अनीस बज़्मी की आंखें 2 में अमिताभ बच्चन के अलावा अरशद वारसी ने अहम रोल अदा किए हैं। ये मूवी दिसंबर 2024 तक रिलीज हो सकती है।