Hindi

Ananya Panday ने 13 साल बड़े BF से किया ब्रेकअप, सदमे में फैंस

Hindi

2 साल चली रिलेशनशिप

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर कथित तौर पर लगभग दो साल तक डेटिंग के बाद अलग हो गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर की रिलेशनशिप

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ( Ananya Panday, Aditya Roy Kapur) को लेकर बीते दो सालों से अफेयर की चर्चा है।

Image credits: instagram
Hindi

फैंस, करीबी दोस्त हैं सदमे में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल इसी साल मार्च में सेप्रेट हो गया था। दोनों के एक करीबी दोस्त ने बताया कि वे अलग हो गए हैं। उनका ब्रेकअप एक सदमे की तरह है।

Image credits: social media
Hindi

बीते एक महीने में बदल गया सब कुछ

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, "लगभग एक महीने पहले अनन्या- आदित्य का ब्रेकअप हो गया। दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन आखिरकार दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली है।

Image credits: insta
Hindi

अन्नया पांडे की लाइफ में नए दोस्त की एंट्री !

रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या अब अपने करियर में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। वह अपने नए कूल फ्रेंड के साथ टाइम एक्सपेंड कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

अनन्या पांडे ने दी नसीहत

अनन्या पांडे ने एक सीक्रेट पोस्ट के जरिए ब्रेकअप के बारे में हिंट दिया था। उन्होंने कैप्शन दिया, अगर वह आपके लिए है तो वापस आएगा, उसे दूर कर दिया है, लेकिन वह दूर नहीं जा पाएगा

Image credits: Social Media
Hindi

अन्नया पांडे ने रिलेशनशिप को लेकर बताए अपने इमोशन

अन्नया ने काफी लंबी इस पोस्ट में लिखा, भले ही आप इनकार कर रहे हों, मानते हों कि इतनी सुंदर चीज़ वास्तव में कभी आपकी नहीं हो सकती है । लेकिन तब भी वह आपके पास आता है।

Image credits: insta
Hindi

करन जौहर के शो की गेस्ट बनी अन्नया पांडे

अनन्या पांडे ( Ananya Panday ) पिछले साल 'कॉफी विद करण 7' ( Koffee With Karan 7 ) में दिखाई दी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

करन जौहर ने किया था खुलासा

कॉफी विद करण 7' में होस्ट ने दोनों के रिलेशनशिप पर चर्चा की थी, करण जौहर ने हिंट दिया था कि वह और आदित्य डेटिंग कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अन्नया, आदित्य रॉय कपूर ने

इसके बाद, अनन्या और आदित्य रॉय कपूर  कथित तौर पर यूरोप में वैकेशन मनाने गए थे। उन्होंने मैड्रिड में भी एक साथ देखा गया था।

Image credits: Virender Chawla

30 साल छोटी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे सलमान खान! मिला था इनकार

Singham Again होगी Male Testosterone, करीना, दीपिका होगा दमदार किरदार

नाश हुआ करियर, बना शराबी, फिर 900Cr की फिल्म दे इस हीरो ने दिया झटका

B-Town के 7 सितारे सोशल मीडिया से रहते है दूर, एक का है सीक्रेट अकाउंट