30 साल छोटी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे सलमान खान! मिला था इनकार
Bollywood May 05 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
58 की उम्र में भी अनमैरिड हैं सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान 58 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं। उनसे अक्सर शादी को लेकर सवाल होता रहा है। अब एक एक्ट्रेस ने दावा किया है कि सलमान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन है वह एक्ट्रेस, जिससे शादी करना चाहते थे सलमान?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है शर्मीन सहगल। 28 साल की शर्मीन दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। शर्मीन के मुताबिक़, सलमान ने उन्हें प्रपोजल दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
शर्मीन सहगल ने हालिया इंटरव्यू में खोला राज
शर्मीन सहगल ने एक बातचीत के दौरान बताया कि यह तब की बात है, जब वे महज 3 साल की थीं और सलमान खान 33 साल के। तब सलमान ने उन्हें मजाक में प्रपोज किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
इस फिल्म के सेट पर घटा था पूरा घटनाक्रम
शर्मीन ने बताया कि यह पूरी घटना फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट की है। शर्मीन तब सलमान से पहली बार मिली थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान ने कहा- मुझसे शादी करोगी?
शर्मीन कहती हैं कि 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान ने मजाक में उनसे कहा- मुझसे शादी करोगी। लेकिन तुरंत ही उन्होंने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं शर्मीन सहगल
शर्मीन सहगल की मानें तो वे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। उनके मुताबिक़, 'प्यार किया तो डरना क्या' का 'ओ ओ जाने जाना' गाना देख वे सलमान की फैन बन गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
5 साल से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं शर्मीन सहगल
शर्मीन ने भंसाली को कुछ फिल्मों में असिस्ट किया है। एक्टिंग डेब्यू उन्होंने 2019 में 'मलाल' से किया। वे 2022 में 'अतिथि भूतो भवः' और हालिया रिलीज 'हीरामंडी' में दिख चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शादीशुदा हैं शर्मीन सहगल
शर्मीन सहगल शादीशुदा हैं। उन्होंने नवम्बर 2018 में टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन मेहता से शादी की।