श्रीदेवी के दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनकी बेटी जान्हवी कपूर ने उनका चेन्नई वाले घर को आम लोगों के लिए रेंट पर उठा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरबीएनबी पर आइकॉनिक कैटेगरी में लिस्टेड प्रॉपर्टी का रेंट 100 डॉलर (8338.45 रुपए) के अंदर है।
शाहरुख खान ने अपने दिल्ली वाले घर में लोगों को रहने का मौका दिया है।
सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने पटौदी पैलेस को आम लोगों के लिए खोल रखा है।
मंदिरा बेदी ने भी अपने मड आइलैंड वाले घर को आम लोगों के लिए ओपन कर दिया है। इस घर के एक दिन का किराया 50,000 रुपए है।
अर्जुन माथुर ने नॉर्थ गोवा का घर किराए पर उठाया है। वहां एक दिन को ठहरने का लगभग 8,000 रुपए किराया है।
Ananya Panday ने 13 साल बड़े BF से किया ब्रेकअप, सदमे में फैंस
30 साल छोटी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे सलमान खान! मिला था इनकार
Singham Again होगी Male Testosterone, करीना, दीपिका होगा दमदार किरदार
नाश हुआ करियर, बना शराबी, फिर 900Cr की फिल्म दे इस हीरो ने दिया झटका