2 एक्ट्रेसेस ने दिया शाहिद कपूर को धोखा! शादी के 9 साल बाद किया खुलासा
Bollywood May 05 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
शाहिद कपूर का कबूलनामा
शाहिद हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। शाहिद ने इस बातचीत में यह कबूल भी किया कि प्यार में उन्हें धोखा मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
गर्लफ्रेंड्स ने दिया था शाहिद कपूर को धोखा
शाहिद कपूर ने नेहा धूपिया को बताया कि उनकी कुछ गर्लफ्रेंड्स ने उन्हें धोखा दिया था। जब नेहा ने पूछा कि उन्हें कितनी बार धोखा मिला तो शाहिद हंस पड़े।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहिद कपूर को दो गर्लफ्रेंड्स से मिला धोखा
शाहिद ने नेहा धूपिया के सवाल के जवाब में कहा, "एक को लेकर मैं श्योर हूं। दूसरी के बारे में मुझे बड़े डाउट्स हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनमें से कुछ ने। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
नेहा धूपिया ने किया इन दो एक्ट्रेसेस की ओर इशारा
जब शाहिद ने नाम लेने से इनकार किया तो नेहा ने पूछा, "क्या वे वही दोनों फेमस महिलाएं हैं, जिनकी आपने डेट किया। अनुमान लग रहे हैं कि उनका इशारा करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा की ओर था।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहिद कपूर ने किया जवाब देने से इनकार
जब नेहा धूपिया नाम बताने की जिद करने लगीं तो शाहिद कपूर ने कहा, "मैं आपके इस सवाल का जवाब नहीं देने वाला। यह दूसरा सवाल है। मैंने आपके सवाल का जवाब दे दिया है।"
Image credits: Social Media
Hindi
शाहिद कपूर ने 2015 में की शादी
शाहिद कपूर ने 7 जुलाई 2015 को 13 साल छोटी मीरा राजपूत से शादी की। अगस्त 2016 में शाहिद और मीरा बेटी मीशा और सितम्बर 2018 में वे बेटे जैन के पैरेंट्स बने।