Hindi

Shaitaan 2 Sequel: अजय देवगन के साथ काजोल? नए एक्टर्स की होगी एंट्री

Hindi

शैतान हुई सुपरहिट

अजय देवगन की 2024 में रिलीज़ सुपरनैचुरल थ्रिलर शैतान BO पर सुपरहिट रही। वहीं अब शैतान 2 की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। सीक्वल के बारे में पिंक विला ने जानकारी शेयर की है।

Image credits: instagram
Hindi

शैतान 2 में अब दिखेंगे नए चेहरे भी होंगे

शैतान में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने लीड रोल निभाए थे। ये सभी इस मूवी के सीक्वल में भी दिखाई देंगे। वहीं नए एक्टर्स की भी इसमें एंट्री होगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

शैतान का मां से हो सकता है कनेक्शन

काजोल की अपकमिंग रिलीज़ मां के साथ बड़े पर्दे पर शैतान 2 का ऑफीशियल ऐलान किया जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले से ज्यादा खूंखार लुक में दिखेंगे आर माधवन

कथित तौर पर, फिल्म मेकर इस बार शैतान और मां के बीच की स्टोरी को मर्ज करते हुए कोई नई कहानी डेव्लप कर सकते हैं। आर माधवन की वापसी तय है। 

Image credits: Social Media
Hindi

काजोल की होगी शैतान 2 में एंट्री

विशेषज्ञों के मुताबिक शैतान 2 की स्टोरी में  मां यानि काजोल की एंट्री हो सकती है। गुप्त एक्ट्रेस का कैमियो शैतान 2 में देखने को मिल सकता है। 
 

Image credits: Social Media
Hindi

शैतान 2 की शूटिंग कब होगी शुरु

विकास बहल शैतान का सीक्वल का डायरेक्शन करेंगे। अजय देवगन की रोहित शेट्टी के साथ गोलमाल फाइव के तुरंत बाद शैतान 2 की शूटिंग 2026 में शुरू कर सकते हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

शैतान 2 की रिलीज

शूटिंग टाइमलाइन और पोस्ट-प्रोडक्शन के आधार पर 2027 में इस मूवी के रिलीज़ होने की प्लानिंग है।

Image credits: Social Media

वो 5 हीरोइन, जो कर चुकीं आमिर खान की फिल्मों में काम करने से इनकार!

आमिर खान को वो 5 फिल्में, जिन्होंने की 100 CR से ज्यादा की कमाई

Hum Dil De Chuke Sanam के 8 स्टार का बदला इतना लुक, कितनो को पहचाने आप

सहेलियों के साथ आउटिंग पर नीतू सिंह, नातिन ने लूटी पूरी लाइमलाइट, PIX