Shaitaan 2 Sequel: अजय देवगन के साथ काजोल? नए एक्टर्स की होगी एंट्री
Bollywood Jun 18 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
शैतान हुई सुपरहिट
अजय देवगन की 2024 में रिलीज़ सुपरनैचुरल थ्रिलर शैतान BO पर सुपरहिट रही। वहीं अब शैतान 2 की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। सीक्वल के बारे में पिंक विला ने जानकारी शेयर की है।
Image credits: instagram
Hindi
शैतान 2 में अब दिखेंगे नए चेहरे भी होंगे
शैतान में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने लीड रोल निभाए थे। ये सभी इस मूवी के सीक्वल में भी दिखाई देंगे। वहीं नए एक्टर्स की भी इसमें एंट्री होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शैतान का मां से हो सकता है कनेक्शन
काजोल की अपकमिंग रिलीज़ मां के साथ बड़े पर्दे पर शैतान 2 का ऑफीशियल ऐलान किया जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले से ज्यादा खूंखार लुक में दिखेंगे आर माधवन
कथित तौर पर, फिल्म मेकर इस बार शैतान और मां के बीच की स्टोरी को मर्ज करते हुए कोई नई कहानी डेव्लप कर सकते हैं। आर माधवन की वापसी तय है।
Image credits: Social Media
Hindi
काजोल की होगी शैतान 2 में एंट्री
विशेषज्ञों के मुताबिक शैतान 2 की स्टोरी में मां यानि काजोल की एंट्री हो सकती है। गुप्त एक्ट्रेस का कैमियो शैतान 2 में देखने को मिल सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
शैतान 2 की शूटिंग कब होगी शुरु
विकास बहल शैतान का सीक्वल का डायरेक्शन करेंगे। अजय देवगन की रोहित शेट्टी के साथ गोलमाल फाइव के तुरंत बाद शैतान 2 की शूटिंग 2026 में शुरू कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शैतान 2 की रिलीज
शूटिंग टाइमलाइन और पोस्ट-प्रोडक्शन के आधार पर 2027 में इस मूवी के रिलीज़ होने की प्लानिंग है।