Hindi

Rekha के साथ इंटीमेट सीन, Madhuri Dixit के लिए ड्राइवरी, बने BJP नेता

Hindi

कंगना रनौत से रिश्ता सुधारने पर ज़ोर

शेखर सुमन ( Shekhar Suman ) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं । बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कंगना रनौत से रिश्ते सुधारने पर ज़ोर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन ने रेखा के साथ किया डेब्यू

शेखर सुमन ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर एक्ट्रेस रेखा के अपोजिट बतौर लीड एक्टर की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रेखा के साथ दिए इंटीमेट सीन

साल 1984 में रिलीज़ हुई 'उत्सव' में शेखर सुमन और रेखा पर बेहद बोल्ड सीन फिल्माए गए थे। फिल्म रिलीज होने पर शेखर सुमन और रेखा के बीच के इंटीमेट सीन वायरल हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

उत्सव को लीजेंड गिरीश कर्नाड ने किया निर्देशित

उत्सव मूवी को गिरीश कर्नाड ने डायरेक्ट किया था। इस मूवी को शशि कपूर ने प्रोड्यूस किया था।

Image credits: insta
Hindi

शेखर सुमन ने टॉप एक्ट्रेस के साथ किया काम

शेखर सुमन ने डिंपल कपाड़िया, पद्मिनी कोल्हापुरे और माधुरी दीक्षित जैसी कई टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया, लेकिन ज्यादातर मूवी डिजास्टर ही साबित हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी दीक्षित के लिए बने ड्राइवर

शेखर ने बताया कि 'उत्सव' से पहले उन्हें 'मानव हत्या' के लिए साइन किया गया था, लो बजट मूवी में उनके अपोजिट माधुरी दीक्षित थी। वे उस दौरान एक्ट्रेस को बाइक पर घर से लाते ले जाते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन ने रियलिटी शो को किया जज

शेखर सुमन की दनादन फिल्में फ्लॉप होने पर उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया । 'मूवर्स एंड शेकर्स' देख भाई देख जैसे शो बेहद पसंद किए गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कांग्रेस से हारे, बीजेपी का थामा दामन

शेखर सुमन ने राजनीति में रिएंट्री की है। कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने साल 2024 में बीजेपी ज्वाइन की है।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी लगाया था ब्लैक मैजिक का आरोप, अब कंगना के मुरीद बने हीरामंडी एक्टर

शेखर सुमन ने बीजेपी में एंट्री के बाद मोदी भक्त बन गए हैं। वहीं वे अब कंगना रनौत से भी अपने संबंध सुधारने में जुट गए हैं । वे एक्ट्रेस को इलेक्शन कैंपेन के लिए ऑफर कर चुके हैं।

Image credits: Social Media

Mr And Mrs Mahi ने तोड़ा Fighter का रिकॉर्ड, पहले दिन कमाएगी इतने करोड़!

इधर अक्षय कुमार ने दिखाया टशन, उधर शिल्पा शेट्टी ने मारी धांसू एंट्री

10 धांसू SPORTS मूवी, SRK-सलमान HIT पर नहीं तोड़ पाए आमिर का 1 रिकॉर्ड

अदिति राव हैदरी ही नहीं इन सेलेब्स ने भी प्लास्टिक सर्जरी से बदला लुक