अमिताभ-जया का वो 2 Min का सीन, 23 दिन कैमरामैन को तक छूटे पसीने
Bollywood Nov 30 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
शोले के डायरेक्टर का खुलासा
रमेश सिप्पी ने खुलासा किया कि शोले के एक इमोशनल सीन जो जया-अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। इसे शूट करने में 23 दिन लग गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
50 साल से हिट ये सीन
शोल में दिन ढलने के वक्त जया का लालटेन जलाना, वहीं अमिताभ का माउथ आर्गन बजाने का सीन सुपर हिट है, ये बीते 50 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है।
Image credits: Facebook
Hindi
जय-छोटी बहू की लव स्टोरी
जया-अमिताभ बच्चन के बीच साइलेंट लव स्टोरी थी। रमेश सिप्पी शोले के सबसे खास सीन की टाइमिंग फिक्स की गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ- जया के बीच नजरों का प्यार
शोल में जया विधवा के किरदार में थी, वहीं अमिताभ का उनके प्रति झुकाव था। दोनों के बीच नजरों का प्यार जताने के लिए सनसैट का टाइम चुना गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
रमेश सिप्पी हर हाल में शाम ढलते फिल्माना चाहते थे ये सीन
इस दो मिनट का सीन फिल्माने के लिए 23 दिन तक सनसैट होने का इंतजार किया जाता था। इसे रमेश सिप्पी ने ही डिजाइन किया था। सलीम- जावेद की स्क्रिप्ट में ऐसे किसी सीन का जिक्र नहीं था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सूर्यास्त के लिए पूरे दिन किया जाता था इंतजार
कैमरामैन से डिस्कश करने के बाद इस सीन को शाम ढलने के वक्त शूट किया गया था। ये इस सुपरहिट मूवी का ये सीन अब क्लासिक बन गया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रमेश सिप्पी को पिता ने दी पूरी छूट
रमेश सिप्पी ने बताया, “मेरे पिता (जीपी सिप्पी), जो प्रोड्यूसर थे, उन्होंने कभी इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा कि उनका बेटा इस सीन के लिए इतना टाइम क्यों ले रहा है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट में शामिल
1975 में रिलीज़ हुई शोले बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र यानि जय और वीरू की जोड़ी आज भी याद की जाती है।