Hindi

वो फिल्ममेकर, जिसने जीते थे 18 नेशनल अवॉर्ड

फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। 90 की उम्र में उन्होंने 23 दिसंबर 2024 को अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने करियर में 20 से ज्यादा फीचर फ़िल्में बनाई और 18 नेशनल अवॉर्ड जीते।

Hindi

पहली फिल्म को ही मिल गया था नेशनल अवॉर्ड

श्याम बेनेगल की पहली फिल्म 'अंकुर'(1974) को सेकंड बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके बाद 1975 में उनकी 'निशांत' और 1976 की ‘मंथन’ बेस्ट फीचर फिल्म चुनी गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड भी जीता

1977 की फिल्म 'भूमिका' के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले, 1979 में 'जुनून', 1982 की 'आरोहन' को बेस्ट फीचर फिल्म और 1985 की 'त्रिकाल' के लिए बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड बेनेगल को मिला।

Image credits: Social Media
Hindi

1996 में बेनेगल की दो फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड जीता

‘सूरज का सातवां घोड़ा’(1993), 'मम्मो'(1994), 1996 में 'सरदारी बेगम' (उर्दू), 'द मेकिंग ऑफ़ महात्मा' (इंग्लिश),1999 में 'समर' को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड श्याम बेनेगल ने जीता।

Image credits: Social Media
Hindi

2000 और 2001 में श्याम बेनेगल ने नेशनल अवॉर्ड जीता

साल 2000 में 'हरी भरी' के लिए बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वेलफेयर, 2001 में 'जुबैदा' के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड श्याम बेनेगल ने अपने नाम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

नर्गिस दत्त अवॉर्ड भी श्याम बेनेगल को मिला

‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’(2005) ने नर्गिस दत्त अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन और 'वेल डन अब्बा'(2010) ने बेस्ट फीचर फिल्म ऑन अदर सोशल इश्यूज का नेशनल अवॉर्ड जीता।

Image credits: Social Media
Hindi

दो डॉक्युमेंट्री के लिए भी श्याम बेनेगल को नेशनल अवॉर्ड मिला

श्याम बेनेगल को डॉक्युमेंट्री 'सत्यजीत रे, फिल्ममेकर' (1982) के लिए बेस्ट बायोग्राफिकल फिल्म और 'नेहरू' के लिए बेस्ट होस्तोरिकल रिकंस्ट्रक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला।

Image credits: Social Media
Hindi

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे गए श्याम बेनेगल

2005 में फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान के लिए श्याम बेनेगल को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया था।

Image credits: Social Media

वो स्टार किड, जिसने 6 साल तक नहीं दी एक भी फ्लॉप, अब एक HIT को तरस रहा

43 की Shama Sikander हुई oops मोमेंट शिकार, जानबूझकर किया गंदा काम

वो एक्टर जिसने 700 मूवी में किया काम,धर्मेंद्र, अमिताभ,मिथुन छूटे पीछे

बुढ़ापे में इन 7 STAR ने किए बोल्ड सीन, एक ने 88 की उम्र में किया KISS