जेनेलिया डिसूजा ने ज़ूम से बातचीत के दौरान बताया कि वे दिन में 10 घंटे काम करती हैं। वे कहती हैं, "यह मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। मैं दिन में 10 घंटे काम करती हूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
कभी-कभी बढ़ जाते हैं वर्किंग ऑवर्स
बकौल जेनेलिया, "कई दिन ऐसे आते हैं, जब डायरेक्टर 11 से 12 घंटे काम कराता है। मुझे लगता है यह सही है। लेकिन हमें एडजस्टमेंट करने के लिए वक्त चाहिए होता है।"
Image credits: Facebook
Hindi
समझदारी दिखानी होती है : जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया कहती हैं, "जब आपको एक-दो दिन ज्यादा काम करना होता है तो इसकी एक समझ और प्रक्रिया होती है, जो करना जरूरी है।"
Image credits: Facebook
Hindi
जेनेलिया के बयान की चर्चा क्यों?
जेनेलिया का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब हाल ही में दीपिका पादुकोण ने वर्किंग ऑवर्स की शर्त रखते हुए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर फिल्म 'स्प्रिट' छोड़ दी।
Image credits: Facebook
Hindi
दीपिका पादुकोण की शर्त क्या थी?
दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा को कहा था कि वे दिन में सिर्फ 8 घंटे ही काम करेंगी, क्योंकि वे अभी-अभी मां बनी हैं। संदीप इससे सहमत नहीं हुए और दीपिका ने फिल्म छोड़ दी।
Image credits: Facebook
Hindi
जेनेलिया डिसूजा की अपकमिंग फ़िल्में
जेनेलिया आमिर खान संग 'सितारे ज़मीन पर' में दिखेंगी, जो 20 जून को रिलीज हो रही है। आगे उन्हें तेलुगु-कन्नड़ फिल्म 'जूनियर' और मराठी-हिंदी फिल्म 'राजा शिवांजी' में देखा जाएगा।