Sitaare Zameen Par Day1: आमिर खान की मूवी ने पहले दिन की बंपर कमाई
Bollywood Jun 20 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@AAMIR KHAN
Hindi
ओपनिंड डे कलेक्शन
सितारे ज़मीन पर से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यहां ‘सितारे ज़मीन पर’ काओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी दी गई है।
Image credits: @AAMIR KHAN
Hindi
सितारे ज़मीन पर की पहले दिन की कमाई
अब तक, सितारे ज़मीन पर ने सभी भाषाओं को मिलाकर पहले दिन शाम 7 बजे तक भारत में लगभग ₹ 7.67 Cr करोड़ की कमाई की है।
Image credits: @AAMIR KHAN
Hindi
सितारे जमीन पर की ऑक्यूपेंसी
सितारे ज़मीन पर को शुक्रवार, 20 जून 2025 को कुल मिलाकर 16.50% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली है।Morning Shows: 16.74%, Afternoon Shows: 16.25% सीटें फुल थी।
Image credits: @AAMIR KHAN
Hindi
आमिर खान ने खुद की फिल्म प्रोड्यूस
सितारे जमीन पर फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है।र इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने किया है।
Image credits: @AAMIR KHAN
Hindi
सितारे ज़मीन पर की स्टार कास्ट
सितारे ज़मीन पर में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख, बृजेंद्र काला और डॉली अहलूवालिया लीड रोल में हैं।
Image credits: @AAMIR KHAN
Hindi
आमिर खान की नई स्ट्रेटजी
आमिर खान ने फिल्म की रिलीज के पहले साफ कर दिया है कि सितारे जमीन पर कभी भी ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा।