सोहा अली खान ने अपनी 10वीं वेडिंग एनीवर्सरी पर पति कुणाल खेमू के साथ एक खूबसूरत वीडियो-पिक्स शेयर की हैं।
सोहा और कुणाल ने अपने रोमांटिक पलों की तस्वीरें भी अपने इस खास दिन पर वीडियो में शेयर की है।
सोहा अली खान ने अपनी सालगिरह पर पति कुणाल खेमू पर प्यार लुटाते हुए कहा कि 'मैं अभी भी करती हूं, और मैं हमेशा करूंगी' ।
सोहा और कुणाल खेमू की शादी की 10 वीं सालगिरह पर बहन सबा पटौदी ने बधाई देते हुए कहा,आने वाले कई वर्षों के लिए ढेर सारा प्यार ।
सोहा अली के फैंस ने उन्हें खूब बधाइयां दी हैं। एक यूजर ने उनके वीडियो पर लिखा- "सबसे मुबारक सालगिरह, हमेशा खुश रहें"।
सोहा और कुणाल खेमू अक्सर वेकेशन में विदेश की सैर पर होते हैं। दोनों यहां से खूव पिक्स- वीडियो शेयर करते हैं।
हाल ही में सोहा के भाई सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था। 6 दिन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट के लिए सोहा अली खान भी उनके घर पर पहुंची थी।
ममता कुलकर्णी की जवानी की 10 PHOTOS, एक बार तो टॉपलेस तक हो गई थीं
क्या सच में यह Celebs हैं बाइसेक्शुअल? आखिरी नाम देख उड़ जाएंगे होश
ममता कुलकर्णी की टॉप 7 मूवीज, जिन्हें IMDB पर मिली जबरदस्त रेटिंग
Hit या एक और Flop? कितना रहा अक्षय कुमार की Sky Force की Day 1 कलेक्शन