Hindi

कौन है वो हीरोइन जिसने प्यार की खातिर सहा टॉर्चर फिर अचानक हुई गायब

Hindi

48 साल की हुई सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली 48 साल की हो गई हैं। सोमी का जन्म 1976 में कराची, पाकिस्तान में हुआ था। वे एक मॉडल-राइटर के साथ एक्ट्रेस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान से शादी करना चाहती थी सोमी अली

सोमी अली ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया देखी और पाकिस्तान से मुंबई आई गई। वे यहां सलमान से शादी करने का सपना लेकर आई थीं। हालांकि, उनका यह सपना अधूरा ही रहा। 

Image credits: instagram
Hindi

मुंबई आकर सोमी अली ने की मॉडलिंग

सोमी अली ने इंटरव्यू में बताया कि था भारत आकर उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में काम भी किया। उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई फिर दोनों में प्यार हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

सोमी अली को मिला सलमान खान से धोखा

सोमी अली कई इंटरव्यूज-इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्यार में सलमान खान से मिले धोखे का खुलासा कर चुकी है। कुछ साल पहले दिए इंटरव्यू में बताया था कि सलमान उनके साथ ईमानदार नहीं थे।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने किया फिजिकली एब्यूज

सोमी अली ने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा था कि सलमान खान ने उन्हें फिजिकली एब्यूज किया और उनके साथ गलत बिवेह किया। फिर सोमी अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

1993 में किया था सोमी अली ने डेब्यू

सोमी अली ने 1993 में आई फिल्म कृष्ण अवतार से डेब्यू किया था। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती लीड हीरो थे। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। 

Image credits: instagram
Hindi

सोमी अली की आखिरी फिल्म

सोमी अली का बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। वे 1997 में आई फिल्म चुप में आखिरी बार नजर आई थी। इसके बाद वो अचानक गायब हो गई और सालों तक उनकी कोई खबर नहीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरस्टार्स के साथ किया सोमी अली ने काम

सोमी अली ने अपने करियर में 8 फिल्मों में काम किया। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, संजय दत्त, धर्मेंद्र, सुनील शेट्टी सहित स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

एनजीओ चलाती है सोमी अली

सोमी अली एक एनजीओ नो मोर टियर्स चलाती हैं, जो मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से पीड़ितों को बचाने के लिए काम करता है।

Image credits: instagram

इस वजह से HOLI नहीं खेलते B-Town के यह 7 सितारे, आखिरी नाम करेगा हैरान

Holi पर रिलीज 10 फिल्मों को कमाई करने छूटे पसीने, 1 ही कमा पाई 50Cr+

फीमेल फैंस के साथ हुए रोमांटिक ! Emraan Hashmi ने ऐसे मनाया बर्थडे

Bade Miyan Chote Miyan की 8 बातें जान बढ़ जाएगी मूवी देखने में दिलचस्प