Hindi

'आजकल के बच्चे...', ज़हीर से शादी पर क्या बोले सोनाक्षी सिन्हा के मामा?

Hindi

Zaheer Iqbal की बेगम बनेंगी Sonakshi Sinha

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक्टर ज़हीर इकबाल की बनने जा रही हैं। कपल की शादी इसी महीने 23 तारीख को होगी और इसे लेकर इंडस्ट्री में ख़ूब चर्चा है।

Image credits: Facebook
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर उनके मामा का रिएक्शन आया

सोनाक्षी की शादी को लेकर अब उनके मामा पहलाज निहलानी का रिएक्शन सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। पहलाज सोनाक्षी के सगे मामा नहीं हैं, बल्कि वे उन्हें मामा बुलाती हैं ।

Image credits: Facebook
Hindi

पहलाज निहालानी ने शत्रुघ्न सिन्हा से बात की

ज़ूम से बातचीत में पहलाज ने बताया कि सोनाक्षी की शादी के बारे में उन्होंने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा- 'आता हूं, फिर बात करते हैं।' उनकी ज्यादा बात नहीं हुई।

Image credits: Facebook
Hindi

पहलाज निहलानी ने दिया सोनाक्षी सिन्हा को आशीर्वाद

बकौल पहलाज, "मैं सोनाक्षी का मामा हूं। मेरा आशीर्वाद सोनाक्षी और ज़हीर के साथ है। वे फाइनली शादी कर रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

Image credits: Facebook
Hindi

सोनाक्षी-ज़हीर की शादी पर और क्या बोले निहलानी

निहलानी ने कहते हैं, "आजकल के बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं। आख़िरकार उन्हें साथ रहना है, इसलिए पैरेंट्स को खुश होना चाहिए। एक कपल को मैरिड लाइफ जीनी है, जरूरी चीज यही है।"

Image credits: Facebook
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में जाएंगे पहलाज निहलानी?

इस सवाल के जवाब में निहलानी ने कहा, "अपने ही बच्चों की शादी है तो जरूर जाएंगे ना।मैं सोना का मामा हूं।" जब पूछा गया कि वे क्या गिफ्ट ले जाएंगे तो उन्होंने कहा, "अपना आशीर्वाद।"

Image credits: Facebook
Hindi

सिन्हा परिवार के करीबी है पहलाज निहलानी

पहलाज निहलानी सिन्हा परिवार के बेहद करीबी हैं। वे 1977 से लगातार शत्रुघ्न सिन्हा के खास दोस्त हैं।

Image credits: Facebook

B-Town के यह 8 STARS सिंगल फादर बनकर कर रहे बच्चों की परवरिश

11 साल में कार्तिक आर्यन दे पाए बस 7 HIT, किया इतनी फिल्मों में काम

पहली लेडी सुपरस्टार, अधूरी रही लव स्टोरी,इस वजह से नहीं मिल पाए दो दिल

Chandu Champion Day 1: जानिए कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कितनी कमाई की?