Bollywood

पहली लेडी सुपरस्टार, अधूरी रही लव स्टोरी,इस वजह से नहीं मिल पाए दो दिल

Image credits: face book

सुरैया का बर्थडे

भारत की पहली लेडी सुपरस्टार कहलाने वाली सुरैया की 15 जून को 95 वीं वर्थ एनीवर्सरी है।

Image credits: face book

सुरैया और देवआनंद की बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी में शुमार की जाती है।

Image credits: face book

सुरैया और देवआनंद की जोड़ी सबसे पहले विद्या फिल्म में नज़र आई थी।

Image credits: face book

25 साल के देवआनंद अपनी को- स्टार 20 वर्षीय सुरैया को दिल दे बैठे थे।

Image credits: face book

देव-सुरैया की हिट मूवी

देव आनंद और सुरैया की जोड़ी ने 'विद्या, 'दो सितारे', नीली', 'शायर', 'जीत', सनम और अफसर मूवी में काम किया हैा।

Image credits: face book

देव साहब ने भिजवाई अंगूठी, सुरैया ने नदी में पेंकी

एक समय  देव और सुरैया की लव स्टोरी के चर्चे आम हो गए थे। एक्टर ने सुरैया को अंगूठी भी भिजवाई थी, जिसे कथित तौर पर एक्ट्रेस ने नदी में फेंक दिया था।

Image credits: face book

धर्म की दीवार आई मोहब्बत के आड़े

सुरैया के परिजन एक हिंदू से शादी के खिलाफ थे।  कथित तौर पर दोनों की मोहब्बत इस वजह से अंजाम तक नहीं पहुंच पाई ।

Image credits: face book

देव आनंद के बाद सुरैया को कोई और नहीं आया पसंद

सुरैया ने ताउम्र शादी नहीं की , ऐसा कहा जाता है कि देव आनंद से मोहब्बत को  वो कभी भुला नहीं पाईं। 

Image credits: face book