बॉलीवुड को सुपर डुपर हिट फिल्में देने वाले सूरज बड़जात्या 22 फरवरी को अपना 61 वां बर्थडे सेलीब्रेट रहे हैं।
राजश्री प्रोडक्शन ने नदिया के पार, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, मैंने प्यार किया है, जैसी ब्लॉक बस्टर मूवी दी हैं। सूरज बड़जात्या ने अपने प्रोडक्शन हाउस को नई ऊंचाइयां दी हैं।
सूरज बड़जात्या बेहद मंझे हुए डायरेक्टर हैं, वो दर्शकों की नब्ज को बहुत अच्छे से पढ़ना जानते हैं।
नाना पाटेकर जो सूरज बड़जात्या के बड़े फैन हैं, दोनों ने प्रतिघात मूवी में साथ काम किया था।
एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया था कि इतने बड़े फिल्म मेकर होने के बावजूद वे बहुत सिंपल और डाउन टू अर्थ हैं।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक नाना ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि, एक दिन वो ( सूरज बड़जात्या) मेरे लिए मेरे जूते लेकर आए। वे ये देखकर हैरान रह गए थे।
नाना ने बताया कि सूरज तब राजश्री प्रोडक्शन्स की जिम्मेदारी संभालने वाले थे। मना करने के बावजूद उन्होंने मेरे जूते तक उठाए थे। वो उस दौरान सेट पर असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे।
नाना ने आगे कहा कि "कई सालों बाद हम एक इवेंट में मिले, उन्होंने मुझे देखा और फिर से हाथ जोड़कर झुककर मेरा अभिवादन किया।