वो प्रोड्यूसर जिसने सलमान को बनाया स्टार,नाना पाटेकर के उठाता था जूते
Bollywood Feb 22 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
सूरज बड़जात्या का जन्मदिन
बॉलीवुड को सुपर डुपर हिट फिल्में देने वाले सूरज बड़जात्या 22 फरवरी को अपना 61 वां बर्थडे सेलीब्रेट रहे हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
राजश्री प्रोडक्शन की हिट मूवी
राजश्री प्रोडक्शन ने नदिया के पार, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, मैंने प्यार किया है, जैसी ब्लॉक बस्टर मूवी दी हैं। सूरज बड़जात्या ने अपने प्रोडक्शन हाउस को नई ऊंचाइयां दी हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सूरज बड़जात्या जानते हैं भारत की संस्कृति
सूरज बड़जात्या बेहद मंझे हुए डायरेक्टर हैं, वो दर्शकों की नब्ज को बहुत अच्छे से पढ़ना जानते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
नाना और सूरज ने साथ किया काम
नाना पाटेकर जो सूरज बड़जात्या के बड़े फैन हैं, दोनों ने प्रतिघात मूवी में साथ काम किया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सूरज बड़जात्या को बताया सुलझा हुआ इंसान
एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया था कि इतने बड़े फिल्म मेकर होने के बावजूद वे बहुत सिंपल और डाउन टू अर्थ हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सूरज को देख नाना हुए हैरान
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक नाना ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि, एक दिन वो ( सूरज बड़जात्या) मेरे लिए मेरे जूते लेकर आए। वे ये देखकर हैरान रह गए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रतिघात पर सेट पर असिस्टेंट थे सूरज बड़जात्या
नाना ने बताया कि सूरज तब राजश्री प्रोडक्शन्स की जिम्मेदारी संभालने वाले थे। मना करने के बावजूद उन्होंने मेरे जूते तक उठाए थे। वो उस दौरान सेट पर असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सफल होने के बाद आई और नरमी
नाना ने आगे कहा कि "कई सालों बाद हम एक इवेंट में मिले, उन्होंने मुझे देखा और फिर से हाथ जोड़कर झुककर मेरा अभिवादन किया।