सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या 60 साल के हो गए हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी है।
सूरज बड़जात्या ने बतौर डायरेक्टर 1989 में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
सूरज बडजात्या ने महज 24 साल की उम्र में डायरेक्टर की कमान संभाल ली थी। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बनाई थी।
सूरज बड़जात्या ने 1989 में 1 करोड़ के बजट में फिल्म मैंने प्यार किया बनाई थी। फिल्म रिलीज के साथ ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
फिल्म मैंने प्यार किया को सूरज बड़जात्या ने 1 करोड़ में बनाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म से सलमान खान-भाग्यश्री रातोंरात स्टार बन गए थे।
सूरज बड़जात्या ने अपने 34 साल के करियर सिर्फ 7 फिल्मों का निर्देशन किया। 7 में से उनकी 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।
सूरज बड़जात्या की हर हिट फिल्म ने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की। 19 करोड़ में बनी हम साथ-साथ है ने 82 CR कमाए थे। वहीं 90 करोड़ में बनी प्रेम रतन धन पायो ने 432 CR की कमाई की थी।
सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म की बात करे तो वो है प्रेम की शादी। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल प्ले करेंगे। फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल रिवील नहीं हुई है।