'फ्रेंड्स' जैसे सिटकॉम में नजर आए कैनेडियन अभिनेता मैथ्यू पैरी का निधन हो गया है। उन्होंने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
Image credits: Instagram
Hindi
जकूजी में डूबने से हुई मैथ्यू पैरी की मौत
मैथ्यू पैरी का निधन शनिवार (28 अक्टूबर) को लॉस एंजिलिस स्थित उनके घर की जकूजी में डूबने से हुई। मैथ्यू की मौत बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की याद दिलाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
श्रीदेवी भी मौत के वक्त 54 साल की थीं
24 फ़रवरी 2018 को जब श्रीदेवी का निधन हुआ, उस वक्त वे 54 साल की थीं और 6 महीने बाद 31 अगस्त 2018 को अपना 55वां बर्थडे मनाने वाली थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत
मैथ्यू पैरी की तरह श्रीदेवी की मौत भी दुर्घटनावश डूबने से हुई थी। फर्क सिर्फ इतना है कि श्रीदेवी उस वक्त दुबई में अपने भतीजे के शादी के लिए एक होटल में ठहरी हुई थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
श्रीदेवी की मौत का दिन भी शनिवार ही था
मैथ्यू पैरी का निधन शनिवार को हुआ। इसी तरह 2018 में श्रीदेवी का निधन भी जिस रोज़ बाथटब में डूबने से हुआ, उस रोज़ भी शनिवार का ही दिन था।
Image credits: Instagram
Hindi
मौत से 7 महीने पहले आई थी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म
श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' उनके निधन से 7 महीने पहले 7 जुलाई 2017 को रिलीज हुई थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।