Hindi

Stree 2 चूकी, अब अगले 364 दिन तक नहीं टूट सकता Gadar 2 का यह रिकॉर्ड

Hindi

'स्त्री 2' ने बना डाला ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड

श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने ओपनिंग कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने ओरिजिनली रिलीज (15 अगस्त) वाले दिन 55.40 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनी है 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' हिंदी की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनी है। इस लिस्ट में अभी तीन फ़िल्में 'जवान', 'एनिमल' और 'पठान' इससे आगे हैं, जिनका ओपनिंग कलेक्शन क्रमशः 57 CR, 63.80 CR और 75 CR रहा।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल की 'ग़दर 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में भले ही सनी देओल की 'ग़दर 2' को पछाड़ दिया हो। लेकिन 15 अगस्त को हुई कमाई के मामले में यह 'ग़दर 2' को नहीं पछाड़ पाई है।

Image credits: instagram
Hindi

15 अगस्त को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है 'गदर 2'

'ग़दर 2' अभी 15 अगस्त के दिन की सबसे कमाऊ वाली फिल्म है। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे अब अगले 364 दिन भी कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई थी। हालांकि, स्त्री 2 ने 'ग़दर 2' की बराबरी जरूर कर ली है।

Image credits: instagram
Hindi

15 अगस्त को 'ग़दर 2' ने कितनी कमाई की थी?

'ग़दर 2' 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी और पहले दिन इसकी कमाई 40.10 करोड़ रुपए रही थी। लेकिन रिलीज के पांचवें दिन यानी 15 अगस्त को इस फिल्म ने 55.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

15 अगस्त को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फ़िल्में

1. ग़दर 2 (55.40 करोड़ रुपए)

2. स्त्री 2 (55.40 करोड़ रुपए)

3. एक था टाइगर (32.93 करोड़ रुपए)

4. सिंघम अगेन (32.09 करोड़ रुपए)

5. मिशन मंगल (29.16 करोड़ रुपए)

Image credits: Social Media

STREE 2 ने बंपर कमाई की, सबसे बड़ी ओपनर भी बनी पर 3 मूवी से रह गई पीछे

150 रूम का पैलेस, 1200Cr की संपत्ति, ऐसे हैं सैफ अली खान के नवाबी ठाठ

2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनी Stree 2, कल्कि-फाइटर को पछाड़ पहुंची TOP पर

क्यों 2 दिन तक अमृता सिंह के घर पर रुके थे सैफ, जानें क्या हुआ था फिर