Hindi

Stree 2 ने पहले दिन बनाया रिकॉर्ड, आंधी में बाहुबली 2, KGF 2 भी उड़ गए

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार 'स्त्री 2' की ओपनिंग

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' पहले दिन कमाई का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फायदा मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज हो रही 'स्त्री 2'?

पहले 'स्त्री 2' को 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था। लेकिन मेकर्स ने इसे एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की रात को प्रीव्यूज के तौर पर रिलीज करने का फैसला लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन स्त्री 2 ने कितनी कमाई की

रिपोर्ट के मुताबिक़, 'स्त्री 2' ने पहले दिन भारत में 55.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रीव्यूज से 'स्त्री 2' ने कितनी कमाई की?

कहा जा रहा है कि प्रीव्यूज (14 अगस्त) से 'स्त्री 2' की रिकॉर्डतोड़ ₹9.40 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसे अब तक का हाईएस्ट कलेक्शन वाला प्रीव्यू बताया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई 'स्त्री 2'?

'स्त्री 2' 15 अगस्त को 46 करोड़ की कमाई की। प्रीव्यू और ओरिजिनल रिलीज डेट के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 64.80 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Social Media
Hindi

चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनी 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनी है। यह सनी देओल की 'ग़दर 2', प्रभास की 'बाहुबली 2' के ओपनिंग कलेक्शन को पछाड़ चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

40 करोड़+ ओपनिंग वाली इन 6 फिल्मों को पछाड़ चुकी 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' ओपनिंग के मामले में गदर 2 (40.10 CR),प्रेम रतन धन पायो (40.35 CR),बाहुबली 2 (41 CR) भारत (42.30 CR),टाइगर 3 (44.50 CR), हैप्पी न्यू ईयर (44.97 CR) को पछाड़ चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

स्त्री 2 ने 50 करोड़+ कमाने वाली इन 3 फिल्मों को भी पछाड़ा

स्त्री 2 ने पहले दिन 50 करोड़ प्लस कमाने वाली ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ (52.25 करोड़), वॉर (53.35 करोड़) और KGF Chapter 2 (हिंदी वर्जन, ओपनिंग कलेक्शन 53.95 करोड़) को भी पछाड़ दिया है।

Image credits: Social Media

12 साल में स्वतंत्रता दिवस पर आई 15 फिल्में, 1 की कमाई के आगे सब ढेर

कौन है ये कॉमेडियन जो कभी गली-गली बेचता था पैन, आज 225 करोड़ का मालिक

रिलीज से पहले Stree 2 ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने

इन 8 मूवीज में दिखा देश पर मर-मिटने का जज्बा, 1 ने बजट से 14 गुना कमाए