Hindi

कभी ठेले पर बेचते थे चने, सुनील दत्त ने बना दिया बॉलीवुड स्टार

Hindi

जॉनी लीवर बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन

जॉनी लीवर बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियंस में से एक हैं। उनकी कॉमेडी के आज भी लोग दीवाने हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जॉनी लीवर ने कक्षा 7 तक ही की पढ़ाई

जॉनी लीवर ने कक्षा 7 तक ही पढ़ाई की है। घर में आर्थिक तंगी के चलते वह आगे पढ़ने के बजाए घर खर्च के लिए काम करने लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

शराब की दुकान के सामने चने बेचते थे जॉनी

जॉनी लीवर शराब की दुकान के सामने चने बेचते थे। छोटे मोटे कार्यक्रमों में भी उन्हें कॉमेडी के प्रोग्राम का मौका मिल जाता था जिससे खर्च निकल जाता था।

Image credits: facebook
Hindi

अभिनेता सुनील दत्त की नजर पड़ी तो चमकी किस्मत

सुनील दत्त ने एक स्टेज शो के दौरान जॉनी का परफॉरमेंस देखा और फैन हो गए। वह जॉनी से मिले और उन्हें अपनी फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’  में उन्हें रोल दिया। इसके बाद जॉनी बॉलीवुड में छा गए।

Image credits: social media
Hindi

'दर्द का रिश्ता' के बाद मिलीं कई फिल्में

'दर्द का रिश्ता' में बेहतरीन अभिनय के बाद जॉनी की कई फिल्में मिलनी शुरू हो गई। 

Image credits: facebook
Hindi

जॉनी ने कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम

जॉनी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें दूल्हे राजा, तेजाब, 'खिलाड़ी', 'करण अर्जुन', 'जुदाई', 'इश्क', 'दीवाना मस्ताना', कुछ-कुछ होता है आदि शामिल हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

350 फिल्मों में कर चुके हैं काम

जॉनी लीवर ने अबतक 350 हिन्दी फिल्मों में काम किया है। यह अपने आप में उनकी सक्सेस को दिखाता है। 

Image credits: facebook
Hindi

स्टैंडअप कॉमेडी में भी नहीं था कोई सानी

जॉनी लीवर का स्टैंडअप कॉमेडी में भी कोई सानी नहीं था। कई शो में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी की है। फिल्म अवॉर्ड फंक्शन, न्यू ईयर फंक्शन में भी उनकी स्टैंडअप कॉमेडी फेमस थी। 

Image credits: facebook
Hindi

जॉनी लीवर की बेटी भी स्टैंडअप कॉमेडियन

जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। कई टीवी शो में भी वह परफॉर्म कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके शॉर्ट कॉमेडी वीडियो देखने को मिलते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

2024 में भी हंसाएंगी जॉनी लीवर की फिल्में

जॉनी लीवर की फिल्में 2024 में भी सभी को हंसाएंगी। जॉनी लीवर की 'आप जैसा कोई नहीं' ‘मुंगीलाल रॉक्स’ दर्शकों को हंसाएगी।

Image credits: social media

मुन्नाभाई बनते-बनते क्यों रह गए शाहरुख़ खान? सुपरस्टार ने खुद बताई वजह

प्रभास-SRK-रणबीर कपूर नहीं तो कौन, जिसके पास है 2000 Cr बजट की फिल्में

कौन सी है 2023 की सबसे महाडिजास्टर फिल्म, जिसने कमाए सिर्फ 1 लाख

कौन है भारत का इकलौता हीरो, जिसकी 15 फिल्मों ने लगातार 100 करोड़+ कमाए?