जॉनी लीवर बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियंस में से एक हैं। उनकी कॉमेडी के आज भी लोग दीवाने हैं।
जॉनी लीवर ने कक्षा 7 तक ही पढ़ाई की है। घर में आर्थिक तंगी के चलते वह आगे पढ़ने के बजाए घर खर्च के लिए काम करने लगे थे।
जॉनी लीवर शराब की दुकान के सामने चने बेचते थे। छोटे मोटे कार्यक्रमों में भी उन्हें कॉमेडी के प्रोग्राम का मौका मिल जाता था जिससे खर्च निकल जाता था।
सुनील दत्त ने एक स्टेज शो के दौरान जॉनी का परफॉरमेंस देखा और फैन हो गए। वह जॉनी से मिले और उन्हें अपनी फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में उन्हें रोल दिया। इसके बाद जॉनी बॉलीवुड में छा गए।
'दर्द का रिश्ता' में बेहतरीन अभिनय के बाद जॉनी की कई फिल्में मिलनी शुरू हो गई।
जॉनी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें दूल्हे राजा, तेजाब, 'खिलाड़ी', 'करण अर्जुन', 'जुदाई', 'इश्क', 'दीवाना मस्ताना', कुछ-कुछ होता है आदि शामिल हैं।
जॉनी लीवर ने अबतक 350 हिन्दी फिल्मों में काम किया है। यह अपने आप में उनकी सक्सेस को दिखाता है।
जॉनी लीवर का स्टैंडअप कॉमेडी में भी कोई सानी नहीं था। कई शो में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी की है। फिल्म अवॉर्ड फंक्शन, न्यू ईयर फंक्शन में भी उनकी स्टैंडअप कॉमेडी फेमस थी।
जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। कई टीवी शो में भी वह परफॉर्म कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके शॉर्ट कॉमेडी वीडियो देखने को मिलते हैं।
जॉनी लीवर की फिल्में 2024 में भी सभी को हंसाएंगी। जॉनी लीवर की 'आप जैसा कोई नहीं' ‘मुंगीलाल रॉक्स’ दर्शकों को हंसाएगी।