Hindi

मुन्नाभाई बनते-बनते क्यों रह गए शाहरुख़ खान? सुपरस्टार ने खुद बताई वजह

Hindi

शाहरुख़ खान-राजकुमार हिरानी की दोस्ती काफी पुरानी

SRK ने सऊदी अरेबियन प्लेटफॉर्म MBC ग्रुप को दिए इंटरव्यू में बताया, "हम (राजू हिरानी और SRK) पुराने दोस्त हैं। जब उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया, तब वे एडिटर थे।"

Image credits: Social media
Hindi

राजू हिरानी ने SRK को ऑफर की थी 'मुन्नाभाई एमबीबीएस'

SRK ने आगे कहा, "उन्होंने मुन्नाभाई MBBS नाम से फिल्म लिखी थी। मुझे  याद है कि मैं 'देवदास' के लिए मरने वाला सीन कर रहा था और इन महाशय ने आकर मुझसे कहा- मेरे पास एक स्क्रिप्ट है।"

Image credits: Social media
Hindi

SRK ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के लिए हामी भरी

बकौल SRK, "मैंने कहा - 'ठीक है। परसों मिलते हैं। मैं अगली फिल्म यही कर रहा हूं।' वे बोले- 'तुमने यह सुनी ही नहीं।' मैंने कहा- मुझे टाइटल पसंद आया। ख़ूबसूरत टाइटल है मुन्नाभाई MBBS।"

Image credits: Social media
Hindi

आखिर क्यों 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' नहीं कर पाए शाहरुख़ खान?

SRK कहते हैं, "हम वह फिल्म करने वाले थे। इसके लिए हमने 6-7 महीने बैठके कीं। लेकिन अचानक मैं चोटिल हो गया। मेरी स्पाइन की सर्जरी हुई और वे नहीं जानते थे कि मैं कब रिकवर हो पाऊंगा।"

Image credits: Social media
Hindi

राजू हिरानी संग '3 इडियट्स' भी करने वाले थे शाहरुख़ खान

शाहरुख़ हिरानी संग 3 इडियट्स करने वाले थे। वे बताते हैं, "हमने स्क्रिप्ट पर काम किया। हमने कास्टिंग की।पर टाइमिंग का इश्यू हो गया। मेरी एक फिल्म डिले हुई। मुझे फिर एक इंजरी हो गई।"

Image credits: Social media
Hindi

SRK ने हिरानी को दी '3 इडियट्स' संग आगे बढ़ने की सलाह

बकौल शाहरुख़, "मैंने उन्हें कहा- आप एक एक्टर को एक फिल्म से निकालकर दूसरी फिल्म में नहीं ला सकते। इसलिए आप इसके साथ आगे बढ़ें। इसलिए यह भी नहीं हो पाई।"

Image credits: Social media
Hindi

राजू हिरानी की 'डंकी' में शाहरुख़ खान का लीड रोल

शाहरुख़ खान राजू हिरानी की फिल्म 'डंकी' में लीड रोल में हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई है। फिल्म ने भारत में 140 करोड़ और वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Image Credits: Social media