बिना मेकअप ऐसी दिखती सनी देओल की 8 हीरोइन, 2 को पहचानना सबसे मुश्किल
Hindi

बिना मेकअप ऐसी दिखती सनी देओल की 8 हीरोइन, 2 को पहचानना सबसे मुश्किल

1.डिंपल कपाड़िया
Hindi

1.डिंपल कपाड़िया

सनी देओल की जाट रिलीज हो गई है। इस मौके पर उनकी हीरोइनों के नो मेकअप लुक दिखा रहे हैं। सनी संग कुछ फिल्मो में काम करने वाली डिंपल कपाड़िया को बिना मेकअप नहीं पहचाना जा सकता।

Image credits: instagram
2. अमृता सिंह
Hindi

2. अमृता सिंह

अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ बेताब, सनी जैसी फिल्मों में काम किया। अमृता अगर बिना मेकअप दिख जाए तो उन्हें कोई नहीं पहचान पाएगा।

Image credits: instagram
3. माधुरी दीक्षित
Hindi

3. माधुरी दीक्षित

सनी देओल-माधुरी दीक्षित ने फिल्म त्रिदेव में साथ काम किया था। माधुरी भी बिना मेकअप पहचान में नहीं आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. मीनाक्षी शेषाद्रि

सनी देओल के साथ घायल-घातक जैसी फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि बिना मेकअप बिल्कुल भी पहचान में नहीं आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. पूनम ढिल्लों

सोहनी महीवाल में सनी देओल और पूनम ढिल्लों साथ नजर आए थे। पूनम भी बिना मेकअप पहचान में नहीं आती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. जूही चावला

सनी देओल के साथ डर और लुटेरा जैसी फिल्में करने वाली जूही चावला का बिना मेकअप लुक बहुत अजीब लगता है। उन्हें भी आसानी से नहीं पहचाना जा सकता। 

Image credits: instagram
Hindi

7. तब्बू

हिम्मत, जीत, बॉर्डर जैसी फिल्मों में सनी देओल के साथ काम करने वाली तब्बू भी बिना मेकअप पहचान में नहीं आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

8. फराह नाज

यतीम, मजबूर जैसी फिल्मों में सनी देओल के साथ नजर आईं फराह नाज तो अब बिल्कुल पहचानी नहीं जाती। उन्हें बिना मेकअप देख ले तो कोई नहीं पहचान पाएगा।

Image credits: instagram

Tamannaah Bhatia का ब्रेकअप ज्ञान ! महादेव भक्ति का क्या है राज़?

Raid 2 के लिए अजय देवगन को मिली मोटी रकम, जानें बाकी Stars की FEES

वो एक्ट्रेस जिसकी 2 साल में 4 फिल्मों ने की 2500 CR की कमाई

Top 10: 1960s की बेस्ट कॉमेडी फ़िल्में, जानिए फ्री में अब कहां देखें?