सनी देओल अपने करियर में पहली बार आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की मूवी लाहौर 1947 में सनी देओल लीड रोल में हैं।
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनने वाली लाहौर 1947 के लिए सनी देओल ने गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है।
हाल ही में सनी देओल ने एक रील शेयर की है, जिसमें वे बहुत स्लिम ट्रिम लग रहे हैं। अब ये लुक यदि लाहौर 1947 का है तो वे इस मूवी में काफी यंग नज़र आएंगे।
हालांकि वायरल रील में उनका केवल चेहरा और बॉडी का शोल्डर वाला हिस्सा ही नज़र आ रहा है, लेकिन ये पहले से बहुत स्लिम दिख रहा है।
सनी देओल ने अपनी इस रील के साथ कैप्शन दिया “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा... कुछ नया लुक दिखा रहा हूं.” ।
सनी देओल के कैप्शन देखकर उनके इस लुक को गदर 3 का भी बताया जा रहा है। हालांकि कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है।
जानिए नई संसद में कौन से STAR होंगे शामिल, आखिरी नाम देखकर होंगे हैरान
Kangana Ranaut थप्पड़ कांड, Hrithik Roshan, आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट
मां ने चप्पलों से पीटा, इश्क ने बर्बाद किया करियर, कौन है 'गदर' हसीना
Ranbir Kapoor का न्यू लुक,स्पेशल Tattoo दिखाया, सोशल मीडिया पर मचा गदर