गदर 2 सनी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी, जिसने महज 3 दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली।
सनी देओल की गदर 2 ने सिर्फ 3 में ही 134 करोड़ का बिजनेस किया, इस लिहाज से ये तीसरी हाईएस्ट कलेक्शन वाली फिल्म बनी।
सनी देओल की गदर 2 ने अपनी रिलीज के पहले रविवार को 52 करोड़ का कारोबार किया था। पठान के बाद हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
सनी देओल की गदर 2 ने तीसरे दिन के कलेक्शन के मामले में संजू और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे दी। फिल्म ने तीसरे दिन 52 करोड़ रुपए कमाए थे।
सनी देओल की गदर 2 सिंगल डे कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर पांचवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी।
रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाईएस्ट एडवांस बुकिंग हुई है। फिल्म के 1.2 मिलियन टिकिट बिके और इससे 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई।
सनी देओल की गदर 2 ऐसी पहली फिल्म है, जिसके शोज छोटे शहरों के सिनेमाघरों में आधी रात को भी चलाए जा रहे है और हाउसफुल जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सनी देओल की गदर 2 ने अपनी रिलीज के 4 दिन के अंदर 173 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी।
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल 22 साल बाद आया। पहले की तरह इस बार भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया।