'OMG 2' की बंपर सक्सेस से गदगद हुए अक्षय कुमार ने किया ये काम
Bollywood Aug 14 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
अक्षय कुमार ने फिल्म के क्रू मेंबर को दी बधाई
अक्षय कुमार ने 'ओएमजी 2' की सक्सेस के बाद फिल्म के कलाकारों और क्रू मेंबर के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया है । सभी ने 'OMG 2'की सक्सेस का जमकर जश्न मनाया ।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार ने साधा निशाना
हाल ही में अक्षय कुमार ने सधे हुए शब्दों में 'OMG 2' को ए सर्टिफिकेट देने पर तंज कसा था । उन्होंने कहा था कि ये मूवी किशोरों और स्कूलों के लिए बनाई गई थी ।
Image credits: Twitter
Hindi
'OMG 2' में पंकज त्रिपाठी ने किया परेश रावल को रिप्लेस
'OMG 2' अक्षय कुमार की 2012 की फिल्म 'ओह माय गॉड!' का सीक्वल है। जिसमें परेश रावल ने भी अहम किरदार अदा किया था। सीक्वल में, अक्षय भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाते दिख रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
'OMG 2' में किए गए कई बदलाव
इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर रोक लगा दी थी, साथ ही फिल्म मेकर को तकरीबन 27 बदलावों का निर्देश दिया था
Image credits: Facebook
Hindi
'OMG 2' को मिला ए सर्टिफिकेट
ओमॉयगॉड में बदलाव के बाद, इस मूवी को Central Board of Film Certification (CBFC) ) द्वारा ऑनली फॉर एडल्ट यानि ए सर्टिफिकेट प्रमाणपत्र दिया गया था।
Image credits: social media
Hindi
'OMG 2' का दो फिल्मों से मुकाबला
11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का मुकाबला अनिल शर्मा की 'गदर 2' से हो रहा है। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल ने लीड कैरेक्टर प्ले किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
जेलर दे रही कड़ी टक्कर
वही OMG 2' और गदर 2 फिल्मों को रजनीकांत स्टारर 'जेलर' से भी कड़ी टक्कर मिली है।