Hindi

Gadar 2 की सक्सेस के नशे में चूर सनी देओल ने की गलत हरकत, देखें PHOTOS

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा रही है। इसी बीच उनकी कुछ ऐसी फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उनकी हरकत देख लोग नाराज हो रहे हैं।

Hindi

सनी देओल की हरकत पर भड़के लोग

सनी देओल ने सेल्फी क्लिक कराने आई 2 महिलाओं को हाथ से इशारा करके चुप रहने को कहा। सनी की ये बात लोगों को पसंद नहीं आई। 

Image credits: varinder chawla instagram
Hindi

सनी देओल को पड़ी लताड़

सनी देओल की हरकत देख लोग काफी नाराज हुए और उन्होंने लताड़ लगाना शुरू कर दी। एक बोला- लगता है ये गरीबों से नफरत करता है। 

Image credits: varinder chawla instagram
Hindi

सनी देओल की गदर 2 पर किया कमेंट

सनी देओल की हरकत पर एक ने फिल्म गदर 2 को लेकर कमेंट किया, बोला- इतनी भी कोई खास नहीं लगी मुझे फिल्म, कौन-कौन मुझसे सहमत है। 

Image credits: varinder chawla instagram
Hindi

सनी देओल के बिहेवियर पर कमेंट

एक ने सनी देओल के बिहेवियर पर कमेंट करते हुए लिखा- इसका रवैया देखिए वो उनके साथ कितना अभद्र व्यवहार कर रहा है। 

Image credits: varinder chawla instagram
Hindi

सनी देओल को कहा घमंडी

एक ने सनी देओल को लताड़ लगाते हुए कहा- इतना घमंड एक ही फिल्म से आ गया। तभी भगवान ऐसे लोगों को कभी सफलता नहीं देता..।

Image credits: varinder chawla instagram
Hindi

सनी देओल को मारे ताने

सनी देओल की हरकत पर एक ने कहा- आ गया घमंड, बॉलीवुड वालों की यही प्रॉब्लम है। एक बोला- एक फिल्म हिट और एटीट्यूट आ गया। 

Image credits: varinder chawla instagram
Hindi

11 अगस्त को रिलीज हुई थी गदर 2

सनी देओल की फिल्म गदर 2 शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। ये फिल्म 22 साल पहले आई गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल है।

Image credits: varinder chawla instagram
Hindi

100 करोड़ के क्लब में Gadar 2

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म ने अभी तक 132.18 करोड़ का कारोबार किया है। 

Image credits: instagram

11 साल में स्वतंत्रता दिवस पर आईं 14 बड़ी फ़िल्में, 8 अक्षय कुमार की

गदर 2 BOX OFFICE पर 100 Cr पार, OMG 2 देखने भी बढ़ा लोगों में इंटरेस्ट

जॉनी लीवर के इन आइकॉनिक कॉमेडी रोल को नहीं देखा तो फिर क्या देखा

33 साल पहले जॉनी लीवर ने खरीदा था ये घर, अंदर से दिखता है ऐसा, PICS