Hindi

33 साल पहले जॉनी लीवर ने खरीदा था ये घर, अंदर से दिखता है ऐसा, PICS

Hindi

66 साल के हुए जॉनी लीवर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने कॉमेडियन जॉनी लीवर 66 सल के हो गए हैं। उनका जन्म 1957 में प्रकाशम, आंध्र प्रदेश में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

मुंबई में आलीशान फ्लैट में रहते हैं जॉनी लीवर

जॉनी लीवर अपनी पत्नी सुजाता और दोनों बच्चों जैमी जनुमाला और जैस्सी लीवर के साथ मुंबई में एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

33 साल पहले खरीदा था जॉनी लीवर ने फ्लैट

कम ही लोग जानते हैं कि जॉनी लीवर आज जिस फ्लैट में रहते हैं, वो उन्होंने 33 साल पहले खरीदा था। उन्हें इस फ्लैट से खास लगाव है।

Image credits: instagram
Hindi

मुंबई में जॉनी लीवर के कई घर

रिपोर्ट्स की मानें तो जॉनी लीवर के मुंबई और भी घर है, लेकिन वे 1990 में खरीदे गए 3BKH फ्लैट में ही रहना पसंद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इस फ्लैट से जुड़ी है जॉनी लीवर की पुरानी यादें

जॉनी लीवर की बेटी जैमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 33 साल पहले लिए इस फ्लैट से उनके पापा की पुरानी यादें जुड़ी हैं। इसी वजह से वे इसे छोड़कर कही और रहना पसंद नहीं करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

245 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है जॉनी लीवर

जॉनी लीवर की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास करीब 245 करोड़ की संपत्ति है। जॉनी को लग्जरी लाइफ जीना पसंद है। 

Image credits: instagram
Hindi

जॉनी लीवर महीने में कमाते हैंं 1 करोड़ रुपए

रिपोर्ट्स की मानें तो वे हर महीने करीब 1 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। इस हिसाब से उनकी सालाना कमाई करीब 12 करोड़ रुपए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लग्जरी कारों के मालिक है जॉनी लीवर

जॉनी लीवर के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उनके पास ऑडी क्यू 7 (1 करोड़ रुपए), होंडा एकॉर्ड (43 लाख रुपए), टोयटा फॉरच्यून (27 लाख रुपए) सहित अन्य गाड़ियां हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

350 फिल्मों में किया जॉनी लीवर ने काम

जॉनी लीवर ने अपने 43 साल के करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म बैड ब्वॉय और बाप है। इन फिल्मों की शूटिंग फिलहाल जारी है।

Image credits: instagram

KBC का सेट नहीं ये है अमिताभ बच्चन का सबसे फेवरेट प्लेस

इस मामले में 'ग़दर 2', 'जेलर' पर भारी 'OMG 2', 'पठान' भी टक्कर में नहीं

OMG 2 : A सर्टिफिकेट पर अक्षय कुमार ने पब्लिक के बीच कह दी ये बात

पाकिस्तान को उसकी औकात बतातीं 13 फ़िल्में, लिस्ट में 3 मुस्लिम स्टार की