Hindi

KBC का सेट नहीं ये है अमिताभ बच्चन का सबसे फेवरेट प्लेस

Hindi

अमिताभ बच्चन की सिंपलसिटी आती है दर्शकों को पसंद

अमिताभ बच्चन डाउन टू अर्थ सेलेब्रिटी हैं । वे रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटस्टेंट के साथ इतनी सहजता से मिलते हैं कि लोग इस कार्यक्रम से जुड़ जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन हैं म्यूजिक लवर

अमिताभ बच्चन खुद से जुड़ी इंफर्मेशन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बिग बी म्यूजिक लवर हैं । एक बार फिर उन्होंने इस बात को कंफर्म किया है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन ने म्यूजिक कोबताया सबसे पावरफुल

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने बंगला जलसा में अपने फेवरेट प्लेस को शेयर करते हुए म्यूजिक के पावर के बारे में पोस्ट शेयर की है। 

Image credits: Facebook
Hindi

अमिताभ बच्चन ने बताई संगीत की शक्ति

अमिताभ बच्चन ने  लिखा- “एक धुन का झोंका… संयोगवश, सप्तस्वर के उन अद्भुत क्षणों के दौरान मुझे सुनाया गया और यह रात-दिन चलता रहता है और किसी के विचारों को बदल देता है।”

Image credits: Facebook
Hindi

अमिताभ बच्चन का फेवरेट प्लेस

अमिताभ बच्चन को वायरल पिक्स में हाथों में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट लिए सोफे पर देखा जा सकता है। उनके घर जलसा का यह हिस्सा उनका सबसे फेवरेट प्लेस है । 

Image credits: Amitabh Bachchan instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन करेंगे घूमर में गेस्ट अपीयरेंस

अमिताभ बच्चन अगली बार घूमर में एक कैमियो रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके बेटे अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सैयामि खेरर लीड रोल में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 एडी में देगें दिखाई

अमिताभ बच्चन साइंस फिक्शन कल्कि 2898 एडी में भी दिखाई देंगे। इसमें प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

Image credits: instagram

इस मामले में 'ग़दर 2', 'जेलर' पर भारी 'OMG 2', 'पठान' भी टक्कर में नहीं

OMG 2 : A सर्टिफिकेट पर अक्षय कुमार ने पब्लिक के बीच कह दी ये बात

पाकिस्तान को उसकी औकात बतातीं 13 फ़िल्में, लिस्ट में 3 मुस्लिम स्टार की

Gadar 2 का BOX OFFICE पर जलवा बरकरार, OMG 2 की कमाई में 40% इजाफा