गदर 2 BOX OFFICE पर 100 Cr पार, OMG 2 देखने भी बढ़ा लोगों में इंटरेस्ट
Bollywood Aug 14 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
11 अगस्त को रिलीज हुई थी गदर 2-OMG 2
सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 एक ही दिन यानी 11 अगस्त को रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म डिफरेंट जोनर की है।
Image credits: instagram
Hindi
गदर 2-OMG 2 दोनों ही सीक्वल
आपको बता दें कि गदर 2-OMG 2 दोनों ही सीक्वल हैं। गदर 2, 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल है तो ओएमजी 2, 2012 में आई ओह माय गॉड का सीक्वल है।
Image credits: instagram
Hindi
गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स
सनी देओल की फिल्म गदर 2 को रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कमाई में भी इजाफा हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
OMG 2 को देखने बढ़ रहा इंटरेस्ट
अक्षय कुमार की OMG 2 की ओपनिंग भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब इस फिल्म को देखने में लोगों का इंटरेस्ट बढ़ रहा है। और यहीं वजह है कि इसकी कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
Image credits: instagram
Hindi
गदर 2-OMG 2 का कलेक्शन
गदर 2-OMG 2 दोनों फिल्मों ने मिलकर रविवार को 70 करोड़ कलेक्शन किया। गदर 2 संडे को 52 करोड़ तो ओएमजी 2 ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया।
Image credits: instagram
Hindi
100 करोड़ पार सनी देओल की गदर 2
सनी देओल की गदर 2 की कमाई की रफ्तार काफी तेज है। फिल्में ने महज तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म ने अभी तक 132.18 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार की OMG 2 हाफ सेंचुरी के करीब
अक्षय कुमार की OMG 2 की कमाई की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। फिल्म जल्दी ही हाफ सेंचुरी मार लेगी यानी 50 करोड़ की कमा लेगी। अभी फिल्म का टोटल कलेक्शन 43.56 करोड़ हैं।