Hindi

जॉनी लीवर के इन आइकॉनिक कॉमेडी रोल को नहीं देखा तो फिर क्या देखा

Hindi

पॉपुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर

जॉनी लीवर ने अपने करियर में कई आइकॉनिक रोल प्ले कर दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। बाजीगर, दीवाना मस्ताना या दूल्हे राजा जैसी फिल्मों में उनके मजेदार रोल को कौन भूल सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टैंड-अप कॉमेडी से शुरू किया जॉनी लीवर ने सफर

जॉनी लीवर ने म्यूजिक शोज में स्टैंड-अप कॉमेडी करना शुरू किया था। उन्होंने शुरुआत तुम पर हम कुर्बान और दर्द का रिश्ता जैसी फिल्मों से की। 

Image credits: instagram
Hindi

बाजीगर से मिली जॉनी लीवर को पहचान

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर बाजीगर न केवल एसआरके का रोल याद दिलाता है बल्कि जॉनी लीवर ने बाबूलाल के अपने किरदार से भी सबको खूब हंसाया।

Image credits: instagram
Hindi

बादशाह में की जॉनी लीवर ने शानदार कॉमेडी

शाहरुख खान की फिल्म बादशाह में जॉनी लीवर ने राम लाल के अपने किरदार से लोगों को खूब प्रभावित किया। पूरी फिल्म में वे छाए रहे।

Image credits: instagram
Hindi

आवारा पागल दीवाना के छोटे छत्री जॉनी लीवर

अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की फिल्म आवारा पागल दीवाना में भी जॉनी लीवर ने खास रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए छोटे छत्री के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोलमाल 3 के पप्पी भाई जॉनी लीवर

फिल्म गोलमाल 3 में जॉनी लीवर ने अपने पप्पी भाई के रोल से लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने फिल्म में एक डॉन का किरदार निभाया था, जिसे भूलने की बीमारी होती है।

Image credits: instagram
Hindi

दूल्हे राजा में बैंकी बने जॉनी लीवर

गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा में जॉनी लीवर ने बैंकी का रोल प्ले किया था और उनकी कॉमिक टाइमिंग आज भी लोगों को ठहाका लगाने पर मजबूर करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाउसफुल 4 में जॉनी लीवर

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल की हाउसफुल 4 में जॉनी लीवर में मजेदार किरदार निभाया था। उन्हें साड़ी में देखकर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।

Image credits: instagram

33 साल पहले जॉनी लीवर ने खरीदा था ये घर, अंदर से दिखता है ऐसा, PICS

KBC का सेट नहीं ये है अमिताभ बच्चन का सबसे फेवरेट प्लेस

इस मामले में 'ग़दर 2', 'जेलर' पर भारी 'OMG 2', 'पठान' भी टक्कर में नहीं

OMG 2 : A सर्टिफिकेट पर अक्षय कुमार ने पब्लिक के बीच कह दी ये बात