2013 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' रिलीज हुई थी। 15 अगस्त 2013 को आई इस फ्लॉप फिल्म ने 61 करोड़ रुपए कमाए थे।
15 अगस्त 2014 को 'सिंघम रिटर्न्स' रिलीज हुई थी। अजय देवगन स्टारर यह फिल्म सुपरहिट रही थी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 140 करोड़ से ज्यादा रही थी।
अक्षय कुमार की 'ब्रदर्स' 2015 में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म 82.47 करोड़ कमाकर फ्लॉप साबित हुई थी।
2016 में स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले 12 अगस्त को अक्षय कुमार की 'रुस्तम' रिलीज हुई थी। इस हिट फिल्म ने 127.49 करोड़ रुपए कमाए थे।
2016 में ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजो दारो' आई। फिल्म ने सिर्फ 58 करोड़ कमाए थे और फ्लॉप रही थी।
2017 में 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' स्वतत्रंता दिवस से 4 दिन पहले 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने 134.22 करोड़ कमाए और यह सेमी हिट रही थी।
15 अगस्त 2018 को अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्मेंस दी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104.72 करोड़ रुपए कमाए थे।
15 अगस्त 2018 को ही जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80.50 करोड़ कमाए थे और यह सुपरहिट साबित हुई थी।
15 अगस्त 2019 को अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस सुपरहिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 202.98 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
15 अगस्त 2019 को ही जॉन अब्राहम 'बाटला हाउस' भी रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही। इसने लगभग 87.22 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2022 में स्वतंत्रता दिवस से 4 दिन पहले अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई। दोनों फ्लॉप रहीं। दोनों ने क्रमशः 44.39 करोड़ और 58.73 करोड़ रु. कमाए थे।
2023 में स्वतंत्रता दिवस से 4 दिन पहले 11 अगस्त को अक्षय कुमार की 'OMG 2' रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने 3 दिन में 43.11 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
2023 के स्वतंत्रता दिवस से 4 दिन पहले 11 अगस्त को सनी देओल की 'ग़दर 2' भी रिलीज हुई। ऑलरेडी ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी इस फिल्म ने 3 दिन में 134.88 करोड़ रुपए कमाए हैं।