Hindi

'ग़दर 2' को एंटी-पाकिस्तानी कहने पर भड़के सनी देओल, बोले - सीरियसली...

Hindi

'ग़दर 2' पर एंटी पाकिस्तान होने के आरोप

सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'ग़दर 2' पर एंटी पाकिस्तानी मूवी होने के आरोप लग रहे हैं। लेकिन सनी देओल की मानें तो वे ऐसा नहीं मानते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कुछ ऐसा है सनी देओल का रिएक्शन

एक हालिया इंटरव्यू में जब सनी देओल से कहा गया कि कुछ व्यूअर्स 'ग़दर 2' को एंटी पाकिस्तानी फिल्म मानते हैं तो उन्होंने इसका पूरा ठीकरा राजनीति पर फोड़ दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या बोले सनी देओल

सनी ने कहा, "यह पूरी तरह राजनीतिक बात है। ये वो लोग नहीं हैं, जो जेनुइन हैं। क्योंकि आखिर में वहां पूरी इंसानियत है। चाहे यहां हो या वहां, सभी लोग एक साथ हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

'तारा सिंह उस तरह का इंसान नहीं है'

सनी आगे कहते हैं, "अगर आप फिल्म देखेंगे तो मैंने कहीं किसी को नीचा नहीं दिखाया है। मैं लोगों को नीचा दिखाने में यकीन नहीं रखता और तारा सिंह उस तरह का इंसान नहीं है।"

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्म को सीरियसली ना लें : सनी देओल

जब सनी देओल से पूछा गया कि फिल्म में हिंसा के सीन के दौरान बैकग्राउंड में कलमा सुनाई देता है तो उन्होंने कहा, "देखिए मैं फिर कहना चाहूंगा कि फिल्म को सीरियसली ना लें।"

Image credits: Facebook
Hindi

'डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बकवास चल रही'

सनी कहते हैं, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और न्यूज चैनल्स पर बकवास चल रही है, जो सबको प्रभावित कर रही है। लेकिन सिनेमा मनोरंजन के लिए आता है। यह किसी के नजरिए से नहीं आता है।"

Image credits: Facebook
Hindi

हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'ग़दर 2'

'ग़दर 2' ने तीसरे शनिवार 13.75 करोड़ रुपए कमाते हुए कुल 439.95 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और अब यह 'पठान' और 'बाहुबली 2' के बाद हिंदी सिनेमा की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है।

Image credits: Facebook

ऐसा क्या धमाका करने जा रही शाहरुख खान की Jawan, जिससे बन जाएगा इतिहास

शादी से पहले प्रेग्नेंट, 3 सेलेब्स से जुड़ा नाम, जानें कौन है ये हसीना

इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी Gadar 2, अब इनपर निशाना

अंदर से इतना आलीशान है नेहा धूपिया का घर, देखें इनसाइड PHOTOS