सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'ग़दर 2' पर एंटी पाकिस्तानी मूवी होने के आरोप लग रहे हैं। लेकिन सनी देओल की मानें तो वे ऐसा नहीं मानते हैं।
एक हालिया इंटरव्यू में जब सनी देओल से कहा गया कि कुछ व्यूअर्स 'ग़दर 2' को एंटी पाकिस्तानी फिल्म मानते हैं तो उन्होंने इसका पूरा ठीकरा राजनीति पर फोड़ दिया।
सनी ने कहा, "यह पूरी तरह राजनीतिक बात है। ये वो लोग नहीं हैं, जो जेनुइन हैं। क्योंकि आखिर में वहां पूरी इंसानियत है। चाहे यहां हो या वहां, सभी लोग एक साथ हैं।"
सनी आगे कहते हैं, "अगर आप फिल्म देखेंगे तो मैंने कहीं किसी को नीचा नहीं दिखाया है। मैं लोगों को नीचा दिखाने में यकीन नहीं रखता और तारा सिंह उस तरह का इंसान नहीं है।"
जब सनी देओल से पूछा गया कि फिल्म में हिंसा के सीन के दौरान बैकग्राउंड में कलमा सुनाई देता है तो उन्होंने कहा, "देखिए मैं फिर कहना चाहूंगा कि फिल्म को सीरियसली ना लें।"
सनी कहते हैं, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और न्यूज चैनल्स पर बकवास चल रही है, जो सबको प्रभावित कर रही है। लेकिन सिनेमा मनोरंजन के लिए आता है। यह किसी के नजरिए से नहीं आता है।"
'ग़दर 2' ने तीसरे शनिवार 13.75 करोड़ रुपए कमाते हुए कुल 439.95 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और अब यह 'पठान' और 'बाहुबली 2' के बाद हिंदी सिनेमा की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है।