Hindi

शादी से पहले प्रेग्नेंट, नेहा धूपिया का इन 3 सेलेब्स से जुड़ा नाम

Hindi

नेहा धूपिया का बर्थडे

नेहा धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 को सिख फैमिली में हुआ था । उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी ।

Image credits: neha dhupia Instagram
Hindi

नेहा धूपिया ने रह चुकी हैं मिस इंडिया

नेहा धूपिया ने साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था । इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भी पार्टीसिपेट किया था ।

Image credits: neha dhupia Instagram
Hindi

नेहा धूपिया कर चुकी सीरियल में काम

नेहा साल 2000 में सीरियल 'राजधानी' में भी काम कर चुकी हैं । उन्होंने इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग पर फोकस किया ।

Image credits: neha dhupia Instagram
Hindi

नेहा धूपिया को जूली से मिली पहचान

नेहा धूपिया ने साल 2003 में 'कयामत द सिटी अंडर थ्रेट' मूवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी । साल 2004 में रिलीज हुई जूली में उनके बोल्ड अवतार ने सुर्खियां बटोरी थीं ।

Image credits: neha dhupia Instagram
Hindi

नेहा धूपिया का स्पोर्टस सेलेब्रिटी के साथ जुड़ा नाम

नेहा धूपिया का नाम 3 बड़े सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है। इसमें टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम भी शामिल है।

Image credits: neha dhupia Instagram
Hindi

नेहा धूपिया का ऋत्विक के साथ चला लंबा अफेयर

नेहा धूपिया का नाम कथित तौर पर स्क्वैश प्लेयर ऋत्विक भट्टाचार्य और जेम्स सिल्वेस्टर के साथ भी जुड़ चुका है। ऋत्विक के साथ तो नेहा तकरीबन 10 साल तक रिलेशनशिप में रहीं ।

Image credits: neha dhupia Instagram
Hindi

नेहा धूपिया ने की अंगद बेदी से की शादी

नेहा ने साल 2018 में अंगद बेदी से शादी की तस्वीरें जारी करके सबको चौंका दिया था । वे शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी। पेरेंटस ने नेहा को शादी के लिए 72 घंटों का समय दिया था।

Image credits: neha dhupia Instagram
Hindi

नेहा धूपिया की हिट फिल्में

नेहा धूपिया 'चुपके चुपके', 'हे बेबी', 'क्या कूल हैं हम', 'दस कहानियां' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Image credits: neha dhupia Instagram

इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी Gadar 2, अब इनपर निशाना

अंदर से इतना आलीशान है नेहा धूपिया का घर, देखें इनसाइड PHOTOS

'Dream Girl 2' में हैं 'Gadar 2' के 3 कनेक्शन, क्या आप कर पाए नोटिस?

धर्मेन्द्र के Kiss सीन पर 74 साल की हेमा मालिनी बोलीं- मैं भी करूंगी!