Hindi

धर्मेन्द्र के Kiss सीन पर 74 साल की हेमा मालिनी बोलीं- मैं भी करूंगी!

Hindi

चर्चा में धर्मेन्द्र का किस सीन

धर्मेन्द्र द्वारा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आजमी संग दिया गया Kiss सीन चर्चा में है। 87 की उम्र में यह सीन देकर उन्होंने पत्नी हेमा मालिनी को इंस्पायर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हेमा मालिनी भी करना चाहती हैं ऐसा सीन

74 साल की हेमा मालिनी ने एक हालिया इंटरव्यू में धर्मेन्द्र के Kiss सीन पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वे भी इस तरह का सीन करने को तैयार हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हेमा मालनी बोलीं- क्यों नहीं करेंगे

हेमा से पूछा गया कि क्या धर्मेन्द्र जैसा रोल एक्सेप्ट करेंगी तो उन्होंने हंसते हुए कहा- क्यों नहीं करेंगे। बिल्कुल करेंगे। यह फिल्म से रिलेट करता है तो शायद मैं भी ऐसा कर सकती हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

हेमा मालिनी ने अब तक नहीं देखी 'RARKPK'

करन जौहर के निर्देशन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को रिलीज हुए एक महीने का समय बीत गया है। लेकिन हेमा मालिनी की मानें तो उन्होंने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है।

Image credits: Instagram
Hindi

धर्मेन्द्र का यह था kiss सीन पर रिएक्शन

जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धर्मेन्द्र से शबाना आजमी के साथ उनकी Kiss सीक्वेंस पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी तो उन्होंने मजेदार अंदाज़ में कहा था, "बहुत मजा आया।"

Image credits: Instagram
Hindi

150 करोड़ के करीब पहुंची 'RARKPK'

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर 4 सप्ताह में 147.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म इस वीकेंड 150 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लेगी।

Image credits: Instagram

11 साल छोटे अर्जुन कपूर से मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप? खुद दिया बड़ा हिंट

Raksha Bandhan 2023 पर इन एक्ट्रेसेस के लुक्स को करें रीक्रिएट

मधुर भंडारकर से क्यों घबराती थीं बड़ी हस्तियां ! खुद बताई थी वजह

जानिए Dream Girl 2 ने पहले दिन BOX OFFICE पर कमाए कितने करोड़ रुपए