बॉलीवुड में महिला प्रधान फिल्में बनाने वाले मधुर भंडारकर 26 अगस्त को अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
मधुर भंडारकर के पिता इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर थे । उन्हें इस काम में घाटा लग गया, इसके बाद घर के हालात बिगड़ गए थे।
मधुर भंडारकर ने घर खर्च चलाने में अपना योगदान दिया, वे छटवीं कक्षा में अपनी पढ़ाई छोड़कर छोटे- छोटे आमदनी वाले कामों में जुट गए ।
मधुर भंडारकर की फिल्मों में रूचि थी तो उन्होंने उस दौर में फिल्मों के वीडियो कैसेट किराए पर देने का काम शुरू किया । इसके लिए वे मोहल्ले- मोहल्ले साइकिल पर कैसेट पहुंचाने जाते थे ।
फिल्मों को लेकर मधुर भंडारकर में इतना जुनून था कि उन्होंने डायरेक्टर के असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया ।
मधुर भंडारकर सेट पर झाड़ू तक लगाते थे, कभी वे एक्ट्रेस की ड्रेस उठाए घंटों खड़े रहते थे । राम गोपाल वर्मा के साथ पहचान होने पर उन्हें असिस्टेंट के तौर पर काम करने का मौका मिला ।
राम गोपाल वर्मा के साथ काम करते हुए मधुर भंडारकर का कॉन्फीडेंस लेवल काफी बढ़ चुका था । इसके बाद उन्होंने त्रिशक्ति फिल्म बनाई थी । जो फ्लॉप हो गई थी।
मधुर भंडारकर पर फ्लॉप का टैग लग चुका था। कोई भी कलाकार उनके साथ काम करने को राज़ी नहीं था। ऐसे दौर में तब्बू, उनकी फिल्म चांदनी बार में काम करने को राज़ी हो गई थीं ।
कामयाब होने के बाद मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उनसे घबराते हैं , उंन्हें लगता है कि मैं कहीं उन पर ही फिल्म ना बना दूं।
मधुर भंडारकर ने ट्रैफिक सिग्नल, पेज 3, फैशन, हीरोइन, कॉरपोरेट जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है।