Bollywood

मधुर भंडारकर से क्यों घबराती थीं बड़ी हस्तियां ! खुद बताई थी वजह

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर का बर्थडे

बॉलीवुड में महिला प्रधान फिल्में बनाने वाले मधुर भंडारकर 26 अगस्त को  अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर के घर के ठीक नहीं थी स्थिति

मधुर भंडारकर के पिता इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर थे । उन्हें इस काम में घाटा लग गया, इसके बाद घर के हालात बिगड़ गए थे।

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर ने कम उम्र में देखे मुश्किल हालात

मधुर भंडारकर ने घर खर्च चलाने में अपना योगदान दिया, वे छटवीं कक्षा में अपनी पढ़ाई छोड़कर छोटे- छोटे आमदनी वाले कामों में जुट गए ।

Image credits: madhur bhandarkar instagram

किराए पर चलाते थे वीडियो कैसेट

मधुर भंडारकर की फिल्मों में रूचि थी तो उन्होंने उस दौर में फिल्मों के वीडियो कैसेट किराए पर देने का काम शुरू किया । इसके लिए वे मोहल्ले- मोहल्ले साइकिल पर कैसेट पहुंचाने जाते थे ।

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर ने असिस्टेंट के तौर पर शुरू किया काम

फिल्मों को लेकर मधुर भंडारकर में इतना जुनून था कि उन्होंने डायरेक्टर के असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया ।

Image credits: madhur bhandarkar instagram

राम गोपाल वर्मा ने दिया साथ काम करने का मौका

मधुर भंडारकर सेट पर झाड़ू तक लगाते थे, कभी वे एक्ट्रेस की ड्रेस उठाए घंटों खड़े रहते थे । राम गोपाल वर्मा के साथ पहचान होने पर उन्हें असिस्टेंट के तौर पर काम करने का मौका मिला ।

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर की पहली फिल्म हुई सुपरफ्लॉप

राम गोपाल वर्मा के साथ काम करते हुए मधुर भंडारकर का कॉन्फीडेंस लेवल काफी बढ़ चुका था । इसके बाद उन्होंने त्रिशक्ति फिल्म बनाई थी । जो फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर पर तब्बू ने किया भरोसा

मधुर भंडारकर पर फ्लॉप का टैग लग चुका था। कोई भी कलाकार उनके साथ काम करने को राज़ी नहीं था। ऐसे दौर में तब्बू, उनकी फिल्म चांदनी बार में काम करने को राज़ी हो गई थीं ।

Image credits: Madhur Bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर से डरते थे लोग

कामयाब होने के बाद  मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उनसे घबराते हैं , उंन्हें लगता है कि मैं कहीं उन पर ही फिल्म ना बना दूं। 

Image credits: Madhur Bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर की सुपरहिट फिल्में

मधुर भंडारकर ने ट्रैफिक सिग्नल, पेज 3, फैशन, हीरोइन, कॉरपोरेट जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है।

Image credits: madhur bhandarkar instagram